उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण का मलबा खेतों में फेंकने से ग्रामीणों में आक्रोश, DM से की मुलाकात

पौड़ी के लसेरा गांव के ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में रोड कटिंग का मलबा खेतों में फेंका जा रहा है.

pauri
pauri

By

Published : Apr 18, 2021, 7:07 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 8:12 AM IST

पौड़ी:लसेरा गांव के ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की.उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के माध्यम से रोड कटिंग का काम चल रहा है. ठेकेदार की ओर से सड़क का सारा मलबा उनके खेतों में फेंका जा रहा है. जिससे उनके खेत बर्बाद हो रहे हैं. उन्होंने डीएम से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही गुस्साए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

सड़क निर्माण का मलबा खेतों में फेंकने से ग्रामीणों में आक्रोश.

कोट ब्लॉक में डांगानागराजा से लसेरा गांव तक पीएमजीएसवाई की ओर से सड़क कटिंग का कार्य किया जा रहा है. ठेकेदार की ओर से सड़क कटिंग का सारा मलबा ग्रामीणों के खेतों में फेंका जा रहा है. जिससे ग्रामीणों की खेती खराब हो रही है. ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीण मदन सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था व ठेकेदार की ओर से डंपिंग जोन में मलबे को फेंकने के बजाय ग्रामीणों के खेतों में फेंका जा रहा है. जिससे उनके खेत खराब हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

पढ़ें:'सरकार' के लिए नहीं है कोरोना गाइडलाइन, शिक्षा मंत्री खुद उड़ा रहे धज्जियां!

डीएम पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया है कि वह जल्द मौके पर जाकर शिकायत के आधार पर जांच कर उसकी रिपोर्ट प्रेषित करें. अगर ठेकेदार की ओर से मानकों के खिलाफ कार्य किया गया होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Apr 18, 2021, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details