पौड़ी: मानदेय वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लंबे समय से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हैं. कार्यकत्रियों का कहना है की वह बार-बार सरकार से अपनी मांगों को लेकर निवेदन कर रही हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना और अनदेखा करने में लगी है. वहीं, कार्यकत्रियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएगी तब तक वे हड़ताल पर डटी रहेंगी और सरकार की उदासीनता के चलते वे राष्ट्रीय पोलियो कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी.
आंगनबाड़ी कार्यकत्री करेंगी राष्ट्रीय कार्यक्रम का बहिष्कार. बता दें कि लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगें पूरी न होने पर वो धरना प्रर्दशन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय पोलियो कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से भी मना कर दिया है. उन्होंने कहा की सरकार उनकी मांगे सुनने को तैयार नहीं है और न ही वार्ता को. जिसके चलते उन्हें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है.
ब्लॉक अध्यक्ष रेनू धनोशी ने बताया कि सरकार लंबे समय से उनकी मांगों को अनसुना कर रही हैं. जिसके बाद उनके संगठन ने निर्णय लिया है कि वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगें. राष्ट्रीय पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की अहम भूमिका रहती है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर: मलेथा-टिहरी मार्ग के निर्माण में मानकों का उल्लंघन, जांच की मांग
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री इस कार्यक्रम का बहिष्कार नहीं कर रही हैं. जिन-जिन स्थानों पर बहिष्कार हो रहा है वहां पर वैकल्पिक रूप से व्यवस्था कर ली गई है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस तालियान ने बताया कि पौड़ी जिले में 56913 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा. जनपद में 718 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. जिनमें की आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय आदि स्थानों पर पोलियो पिलाया जाना है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 436 टीमों का गठन किया गया है. जिसमें 260 सुपरवाइजर को रखा गया है.