कोटद्वार:दुगड्डा ब्लॉक की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार के अड़ियल रवैया से परेशान होकर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार दिन-प्रतिदिन जिम्मेदारी बढ़ाती जा रही है, लेकिन मानदेय नहीं बढ़ा रही हैं. सरकार ने अब स्मार्टफोन देकर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है.
आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी का कहना है कि सरकार ने उनको जो जिम्मेदारी दी गई है वो उससे पीछे नहीं हट रहीं हैं, बशर्ते काम का पूरा मेहनताना सरकार दे. साथ ही सरकार से राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग की है. उनका कहना है कि वर्तमान में सरकार द्वारा 7500 रुपये मानदेय दिया जा रहा है, जो कि बहुत कम है. सरकार दिन प्रतिदिन हमारी जिम्मेदारी बढ़ाती जा रही है. इसलिए सरकार उन्हें 15000 रुपये मानदेय दे.