उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - कोटद्वार हिंदी न्यूज

दुगड्डा ब्लॉक की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 5 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक धरना जारी रहेगा.

kotdwar news
kotdwar news

By

Published : Dec 16, 2019, 2:41 PM IST

कोटद्वार:दुगड्डा ब्लॉक की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार के अड़ियल रवैया से परेशान होकर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार दिन-प्रतिदिन जिम्मेदारी बढ़ाती जा रही है, लेकिन मानदेय नहीं बढ़ा रही हैं. सरकार ने अब स्मार्टफोन देकर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी का कहना है कि सरकार ने उनको जो जिम्मेदारी दी गई है वो उससे पीछे नहीं हट रहीं हैं, बशर्ते काम का पूरा मेहनताना सरकार दे. साथ ही सरकार से राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग की है. उनका कहना है कि वर्तमान में सरकार द्वारा 7500 रुपये मानदेय दिया जा रहा है, जो कि बहुत कम है. सरकार दिन प्रतिदिन हमारी जिम्मेदारी बढ़ाती जा रही है. इसलिए सरकार उन्हें 15000 रुपये मानदेय दे.

पढ़ें- Live Update : झारखंड चुनाव : दोपहर एक बजे तक 44 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार से यात्रा भत्ता दिए जाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details