उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन, प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप - आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का देहरादून में महारैली और भूखहड़ताल

शहर में कड़ाके की ठंड के बीच चौथे दिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. तहसील परिसर के बाहर धरना देते हुए कार्यकत्रियों ने प्रदेश सरकार से मानदेय बढ़ाने की गुहार लगाई.

kotdwar news
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 19, 2019, 8:55 PM IST

कोटद्वार:शहर में कड़ाके की ठंड के बीच चौथे दिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. तहसील परिसर के बाहर धरना देते हुए कार्यकत्रियों ने प्रदेश सरकार से मानदेय बढ़ाने की गुहार लगाई. साध ही उनका कहना था कि अगर प्रशासन की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया तो भूख हड़ताल कर आंदोलन किया जाएगा. इसके साथ ही शुक्रवार को देहरादून में महारैली का आयोजन भी किया जायेगा.

मानदेय बढ़ाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन

विगत चार दिनों से घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच तहसील परिसर के बाहर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिक कार्यकत्रियां विगत कई वर्षों से अपनी मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रही हैं. लेकिन हर बार प्रशासन द्वारा कार्यकत्रियों की मांग को अनदेखा किया जा रहा है. गत वर्षों से सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर होती है और स्मार्टफोन के माध्यम से वे सरकार की योजनाओं पर कार्य करती हैं. वहीं जब बात मानदेय में बढ़ोतरी की बात आती है तो सरकार उन्हें नजरअंदाज कर देती है.

इसे भी पढ़ेंःकेंद्रीय बजट की बैठक में शामिल हुए वन मंत्री हरक सिंह, राज्य की लंबित परियोजनाओं के लिए मांगी निधि

आक्रोशित कार्यकत्रियों का कहना है कि सरकार उनकी अनदेखी कर रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसी को लेकर शुक्रवार को देहरादून में महारैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें अगर मुख्यमंत्री ने उनकी मांगें मान लेते हैं और मानदेय बढ़ाकर 18000 कर दी तो सभी कार्यकत्रियां वापस अपने कामों पर लौट जाएंगी. लेकिन अगर मांगे नहीं मानी गईं तो मजबूरन हर जिले में भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details