कोटद्वार:शहर में कड़ाके की ठंड के बीच चौथे दिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. तहसील परिसर के बाहर धरना देते हुए कार्यकत्रियों ने प्रदेश सरकार से मानदेय बढ़ाने की गुहार लगाई. साध ही उनका कहना था कि अगर प्रशासन की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया तो भूख हड़ताल कर आंदोलन किया जाएगा. इसके साथ ही शुक्रवार को देहरादून में महारैली का आयोजन भी किया जायेगा.
विगत चार दिनों से घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच तहसील परिसर के बाहर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिक कार्यकत्रियां विगत कई वर्षों से अपनी मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रही हैं. लेकिन हर बार प्रशासन द्वारा कार्यकत्रियों की मांग को अनदेखा किया जा रहा है. गत वर्षों से सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर होती है और स्मार्टफोन के माध्यम से वे सरकार की योजनाओं पर कार्य करती हैं. वहीं जब बात मानदेय में बढ़ोतरी की बात आती है तो सरकार उन्हें नजरअंदाज कर देती है.