श्रीनगर :खिर्सू ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविकाओं और मिनी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया. कार्यकत्रियां एक दिन के आंदोलन पर श्रीनगर के तहसील में डटी रही. सभी कार्यकत्रियां अपनी 10 सूत्रीय मांग के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहीं हैं.
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कार्यकत्रियों ने वेतन में वृद्धि, मिनी कार्यकत्रियों को भी समान कार्य समान वेतन, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन अवकाश दिए जाने जैसी 10 सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलन कर रहीं हैं. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार को चेताया कि अगर जल्द ही उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी 4 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां विधानसभा का घेराव करेंगी.