उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन , विधानसभा घेराव की दी चेतावनी - anganwadi workers protest srinagar news

खिर्सू ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविकाओं, मिनी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी 10 सूत्रीय मांगों के लेकर अड़ गयी हैं.

anganwadi workers demands srinagar , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का विरोध श्रीनगर समाचार
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन .

By

Published : Dec 30, 2019, 7:12 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 10:24 PM IST

श्रीनगर :खिर्सू ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविकाओं और मिनी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया. कार्यकत्रियां एक दिन के आंदोलन पर श्रीनगर के तहसील में डटी रही. सभी कार्यकत्रियां अपनी 10 सूत्रीय मांग के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहीं हैं.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन .

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कार्यकत्रियों ने वेतन में वृद्धि, मिनी कार्यकत्रियों को भी समान कार्य समान वेतन, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन अवकाश दिए जाने जैसी 10 सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलन कर रहीं हैं. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार को चेताया कि अगर जल्द ही उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी 4 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां विधानसभा का घेराव करेंगी.

यह भी पढ़ें-खटीमा: ओवरलोडेड वाहनों पर चला पुलिस का डंडा, चेकिंग अभियान में 2 ट्रक सहित अनेक वाहन सीज

आंदोलन में ब्लॉक अध्यक्ष अनिता देवी, जिला सचिव मिना नेगी, ब्लॉक सचिव कुसुम असवाल सहित सैकड़ों कार्यकत्रियां मौजूद रहीं . जिला सचिव मिना नेगी ने बताया कि सरकार लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का शोषण कर रहीं हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगी.

Last Updated : Dec 30, 2019, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details