उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIT सुमाड़ी के लिए पेयजल योजना तैयार, 16 KM दूर अनलनंदा नदी से पानी होगा अपलिफ्ट - अलकनंदा नदी से पानी अपलिफ्ट

पौड़ी में सुमाड़ी में बनने जा रहे उत्तराखंड एनआईटी के स्थायी परिसर के लिए पेयजल योजना बनकर तैयार हो चुकी है, इसके साथ ही विभाग की ओर से पेयजल योजना की पहली राशि भी जारी हो चुकी है. योजना के तहत 16 KM दूर अलकनंदा नदी से पानी अपलिफ्ट कराया जाएगा.

pauri
पौड़ी

By

Published : Dec 19, 2021, 4:35 PM IST

पौड़ीःश्रीनगर के सुमाड़ी गांव में बन रहे एनआईटी (National Institute of Technology) उत्तराखंड के स्थायी परिसर में पेयजल आपूर्ति के लिए 21 करोड़ की लागत की पेयजल योजना स्वीकृत हो गई है. श्रीनगर से 16 किमी दूर सुमाड़ी गांव में पंपिंग योजना के तहत पानी अपलिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए 1 करोड़ 10 लाख 52 हजार 900 रुपये पेयजल विभाग को आवंटित कर दिए गए हैं.

जानकारी के तहत, इस योजना से 40 हजार से अधिक जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. NIT सुमाड़ी स्थायी परिसर में पेयजल योजना पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने 21 करोड़ 13 लाख 8 हजार की लागत से बनने जा रहे पेयजल योजना को स्वीकृति दे दी है.

NIT सुमाड़ी के लिए पेयजल योजना तैयार

पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि पेयजल योजना निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं. 1 करोड़ की धन राशि योजना के लिए मिल भी गई है, जिसको लेकर काम शुरू किया जाएगा. इस योजना के लिए श्रीनगर के बिल्केदार से एनआईटी सुमाड़ी तक यह पूरी पेयजल योजना तैयार की जा रही है. योजना के तहत अलकनंदा नदी से पाइप व मशीनों के जरिए पानी सुमाड़ी स्थाई परिसर तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः चार्ज संभालते ही एक्शन में SSP नैनीताल, एसओजी टीम को किया भंग

गौरतलब है कि उत्तराखंड का एनआईटी 2009 से श्रीनगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन में संचालित हो रहा है. हालांकि NIT का स्थाई कैंपस श्रीनगर के सुमाड़ी गांव में बनाया जा रहा है. स्थाई कैंपस में पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा दो साल पहले घोषणा की गई थी. इसके अलावा एनआईटी का स्थायी परिसर तैयार न होने तक रेशम विभाग की भूमि पर भी एक अस्थायी परिसर का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है. वहीं, रेशम विभाग की भूमि पर बन रहे अस्थाई परिसर में भी बिजली-पानी व सड़कों के हालत सुधारने का काम भी सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details