श्रीनगर: इंटर कॉलेज किमसार में विगत 6 अक्टूबर को हुए प्रबंधक समिति के चुनाव पर लोगों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. लोगों ने इस चुनाव को रद्द करने की मांग की है. इसी के चलते लोगोंं ने मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करने की मांग की है.
वहीं, शिकायतकर्ता आशीष अमोली ने बताया कि विगत 6 अक्टूबर को किमसार इंटर कॉलेज में प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ था. मतदान के दौरान धांधली की गई थी. चुनाव के दौरान नाबालिग बच्चों से वोट दिलाया गया. उन्होंने बताया कि जो वोटर घंटों लाइनों में खड़े थे, उनकी वोट पहले से ही अंदर डलवा दी गई थी. जिसके बाद वोटरों द्वारा नाराजगी भी व्यक्त की गई. उन्होंने बताया कि इस तरह की अनेकों अनियमितताएं इस चुनाव में हुई है. जिसका वीडियो भी उपलब्ध है. उनके द्वारा सारे सबूतों को मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दिए गए हैं.