उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: प्रबंधन समिति के चुनाव में गड़बड़ी, नाबालिग बच्चों से वोट डलवाने का आरोप - Management committee elections in srinagar

श्रीनगर के इंटर कॉलेज किमसार में हुए प्रबंधक समिति के चुनाव पर लोगों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. साथ ही चुनाव को रद्द करने की मांग की है.

srinagar news
srinagar news

By

Published : Oct 15, 2021, 10:03 AM IST

Updated : Oct 15, 2021, 10:25 AM IST

श्रीनगर: इंटर कॉलेज किमसार में विगत 6 अक्टूबर को हुए प्रबंधक समिति के चुनाव पर लोगों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. लोगों ने इस चुनाव को रद्द करने की मांग की है. इसी के चलते लोगोंं ने मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करने की मांग की है.

वहीं, शिकायतकर्ता आशीष अमोली ने बताया कि विगत 6 अक्टूबर को किमसार इंटर कॉलेज में प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ था. मतदान के दौरान धांधली की गई थी. चुनाव के दौरान नाबालिग बच्चों से वोट दिलाया गया. उन्होंने बताया कि जो वोटर घंटों लाइनों में खड़े थे, उनकी वोट पहले से ही अंदर डलवा दी गई थी. जिसके बाद वोटरों द्वारा नाराजगी भी व्यक्त की गई. उन्होंने बताया कि इस तरह की अनेकों अनियमितताएं इस चुनाव में हुई है. जिसका वीडियो भी उपलब्ध है. उनके द्वारा सारे सबूतों को मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दिए गए हैं.

प्रबंधन समिति के चुनाव में गड़बड़ी.

पढ़ें:नैनीताल में पर्यटक वाहनों की अब NO ENTRY, जाम से मिलेगी निजात

इस पूरे मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत बताया कि इंटर कॉलेज किमसार में हुए चुनाव के संबंध में क्षेत्र लोग उनके पास शिकायत लेकर पहुंचे हैं. जिसके बाद क्षेत्र लोगों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही जनपद से किसी एक अधिकारी को जांच के लिए नामित किया जाएगा और जांच के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 15, 2021, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details