उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव में अनियमितता का आरोप, छात्रों ने की कार्रवाई की मांग - Birla campus student union elections

बिड़ला परिसर में संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में अनिमियताओं की खबरें (News of irregularities in student union elections) सामने आ रही हैं. छात्रों ने गढ़वाल विवि के मुख्य नियंता से अनियमितता मामले में कार्रवाई (Demand to take action in case of irregularity) करने की मांग की है. आरोप है कि छात्रसंघ चुनाव-2022 में मुख्य नियंता की नकली मुहर का उपयोग कर प्रवेश पत्रों के माध्यम से मतदान बूथों पर कई छात्रों ने प्रवेश किया था.

Etv Bharat
बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव में अनियमितता का आरोप

By

Published : Nov 21, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 10:03 PM IST

श्रीनगर:हाल ही में हुए गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अनियमिताओं का आरोप विवि प्रशासन पर लगाया जा रहा है. इसे लेकर छात्र योगेश बिष्ट ने गढ़वाल विवि के मुख्य नियंता से फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

दरअसल, छात्रसंघ चुनाव-2022 में मुख्य नियंता की नकली मुहर का उपयोग कर प्रवेश पत्रों के माध्यम से मतदान बूथों पर कई छात्रों ने प्रवेश किया था. इस मामले में गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई छात्रों को भी फर्जी पहचान पत्रों के साथ पकड़ा. छात्रों ने सभी पहचान पत्रों की निष्पक्ष जांच किए जाने, पहचान पत्र धारकों से पूछताछ किए जाने और एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.

बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव में अनियमितता का आरोप
पढे़ं- बिड़ला परिसर में संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

इधर, गढ़वाल विवि के मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी ने कहा इस मामले में जल्द कमेटी का गठन कर पूरे मामले की जांच की जायेगी. साथ ही कैंपस के अंदर छात्र कैसे घुसे इसकी भी जांच की जा रही है. बता दें कई छात्रों ने विवि परिसर में घुसकर शिक्षकों व प्राफेसरों के साथ गाली गलौज व बदतमीजी भी की थी

बता दें हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में 17 नवबंर को छात्रसंघ चुनाव हुए थे. जिसमें अध्यक्ष पर दपर गौरव मोहन सिंह नेगी, महासचिव सम्राट सिंह राणा, उपाध्यक्ष रॉबिन सिंह, सहसचिव रंजना, कोषाध्यक्ष योगेश बिष्ट, विवि प्रतिनिधि (यूआर) अमन पंवार, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान ने जीत दर्ज की थी.
पढे़ं-दो साल बाद गढ़वाल विवि में हो हुआ छात्र संघ चुनाव, वोटिंग के लिए दिखा उत्साह

Last Updated : Nov 21, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details