उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: धीमी गति से चल रहा ऑल वेदर रोड का काम, सड़कों पर जमा कीचड़ दे रहा हादसों को दावत - उत्तराखंड न्यूज

लोक निर्माण विभाग ने इसका जिम्मेदार जल संस्थान का बताया है. विभाग का कहना है कि सड़क पर पानी की लीकेज के कारण ये परिस्थितियां बन रही हैं. इसके लिए जल संस्थान से बात की गई है.

Srinagar
श्रीनगर

By

Published : Jan 8, 2020, 8:57 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड का काम जोर-शोर से चला रहा है, लेकिन कार्यदायी संस्था और ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर ऑल वेदर रोड का काम कर रहे हैं. जिससे न सिर्फ राहगीरों को दिक्कतें हो रही है, बल्कि हादसों को दावत भी दे रहे हैं.

श्रीनगर में ठेकेदार ऑल वेदर रोड का काम आधा अधूरा ही छोड़ दे रहे हैं. जिससे बारिश के समय सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है. इस कीचड़ में न सिर्फ बाइक सवार गिर रहे है, बल्कि चार पहिया वाहन भी फिसल रहे है. कई स्थानों पर ठेकेदार ने नालियों का निर्माण भी नहीं किया, जिससे नालियों की गंदा पानी भी सड़क पर आ रहा है.

सड़कों पर जमा कीचड़

बता दें पिछले छह महीने से श्रीनगर में ऑल वेदर रोड के लिए पहाड़ों की कटिंग का कार्य चल रहा है, लेकिन काम की गति कितनी धीमी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक पेचवर्क पर महीनों लग जा रह है. इससे शहर में जाम के हालात बन रहे हैं. कुछ स्थानों पर ये आधा अधूरा काम हादसों की वजह भी बन रहा है.

पढ़ें-बर्फबारी का लेना चाहते हैं लुत्फ तो चकराता की वादियां बुला रहीं

इस मामले में श्रीनगर नगर पालिका की पूर्व सभासद लक्ष्मी रतूड़ी का कहना है विभाग बेहद सुस्त गति से कार्य कर रहा है, जिससे लोग परेशान हैं.

कीचड़ दे रहा हादसों को दावत

जब इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजीव शर्मा से इस बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड के काम में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. हालांकि वे मानते हैं कि ऑल वेदर रोड के काम में थोड़ी देरी जरूर हो रही है. इसके लिए भी उन्होंने जल संस्थान को जिम्मेदार ठहराया है.

शर्मा का कहना है कि सड़क पर पानी की लीकेज के कारण ये परिस्थितियां बन रही हैं. उन्होंने कार्यो को जल्द पूरा करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details