उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: शहर के सभी शौचालय बनेंगे आधुनिक, पालिका ने जारी किए 24 लाख रुपए - All toilets in Pauri city will be made modern

पौड़ी के सभी सार्वजनिक शौचालयों को अपग्रेड किया जा रहा है. नगर पालिका ने जल संस्थान के साथ मिलकर योजना बनाई है.

पौड़ी
पौड़ी

By

Published : Apr 24, 2022, 5:28 PM IST

पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी में स्थित सार्वजनिक शौचालयों का कायाकल्प होने जा रहा है. नगर पालिका पौड़ी ने सार्वजनिक शौचालयों को अत्याधुनिक बनाने के लिए कार्ययोजना तैयारी कर दी है. इनमें ऑटोमेटिक फ्लश, हैंड ड्रायर तथा चौबीसों घंटे पानी की व्यवस्था रहेगी. जिसके लिए नगरपालिका ने जल संस्थान को 24 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी है.

पौड़ी के सभी सार्वजनिक शौचालयों को अपग्रेड किया जा रहा है. नगर पालिका ने जल संस्थान के साथ मिलकर योजना बनाई है. नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि सभी शौचालयों में आधुनिक उपकरण लगाये जाएंगे.

पढ़ें: सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए कसी कमर, DM ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जिसमें ऑटोमेटिक फ्लश, हैंड ड्रायर, ऑटोमेटिक लिक्विड सोप तथा चौबीसों घंटे पानी की सुविधा की जाएगी. सभी शौचालयों में अंडरग्राउंड ड्रेनिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए जल संस्थान को पानी आदि व्यवस्थाओं के लिए 24 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है और शौचालयों का कायाकल्प का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details