पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी में स्थित सार्वजनिक शौचालयों का कायाकल्प होने जा रहा है. नगर पालिका पौड़ी ने सार्वजनिक शौचालयों को अत्याधुनिक बनाने के लिए कार्ययोजना तैयारी कर दी है. इनमें ऑटोमेटिक फ्लश, हैंड ड्रायर तथा चौबीसों घंटे पानी की व्यवस्था रहेगी. जिसके लिए नगरपालिका ने जल संस्थान को 24 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी है.
पौड़ी के सभी सार्वजनिक शौचालयों को अपग्रेड किया जा रहा है. नगर पालिका ने जल संस्थान के साथ मिलकर योजना बनाई है. नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि सभी शौचालयों में आधुनिक उपकरण लगाये जाएंगे.