श्रीनगर:26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ओर से ट्रै्क्टर रैली निकाली जानी है. श्रीनगर में भी छात्र संगठन आइसा ने किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. आइसा के छात्रों ने गोला बाजार में प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने किसानों के समर्थन में बैनर, पोस्टर हाथों में थाम कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
छात्रों ने सरकार को किसान विरोधी बताया. गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. सरकार देश में किसानों के आंदोलन को भटकाने के प्रयास में है. किसानों के आंदोलन को राष्ट्र विरोधी बता कर किसानों की गरिमा तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.