श्रीनगर: शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन ने विरोध करते हुए श्रीनगर के स्थानीय गोला पार्क में प्रदर्शन किया है. इस दौरान संगठन के छात्रों ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी प्रदान की है वह शिक्षा के चौतरफा निजीकरण, व्यापारीकरण, व्यावसायीकरण व सांप्रदायिकीकरण को बढ़ावा देने वाली है.
इस दौरान छात्र-छात्राओं का कहाना था कि नई शिक्षा नीति के निर्धारण में सारी जनवादी प्रक्रियाओं को ताक पर रखते हुए शिक्षाविदों, छात्र व शिक्षक संगठनों के सुझावों को पूरी तरह दरकिनार किया गया है, उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति देश में शिक्षा व्यवस्था पर विनाशकारी प्रभाव डालेगी. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा निति के तहत तीन से छह साल की उम्र के बच्चों की शिक्षण प्रक्रिया उन आंगनबाड़ियों के हाथ में सौंप दी जाएगी जो पहले से ही वेंटिलेटर पर है.