उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन से बदला अलकनंदा नदी का रुख, अलकेश्वर घाट में नहीं पहुंच रहा पानी - अधिशासी अधिकारी सुरेश राज

खनन के चलते अलकनंदा नदी ने श्रीयंत्र टापू से कीर्तिनगर तक अपना रुख बदल दिया है.जिससे भविष्य में बरसात के दिनों में रानीहाट सहित उफलडा आदि क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

etv bharat
खनन से बदला अलकनंदा नदी का रुख

By

Published : Feb 5, 2020, 10:18 AM IST

श्रीनगर: खनन के चलते अलकनंदा नदी ने श्रीयंत्र टापू से कीर्तिनगर तक अपना रुख बदल दिया है. ऐसे में अब नदी श्रीनगर के बजाय रानीहाट की तरफ से बहने लगी है. जिससे भविष्य में बरसात के दिनों में रानीहाट सहित उफलडा आदि क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

खनन से बदला अलकनंदा नदी का रुख

श्रीनगर में इन दिनों विभिन्न जगहों में खनन पट्टे सरकार द्वारा आवंटित किए गए हैं. इन्हीं पट्टो में से एक खनन पट्टा श्रीयंत्र टापू के समीप भी दिया गया है. पूर्व में इस पट्टे की तरफ जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था. ऐसे में भारी मशीनों के दौरा नदी का पानी रोक कर रास्ते का निर्माण करवाया गया है. जिससे नदी का रुख बदल गया है. जिससे भविष्य में बाढ़ का खतरा मंडार रहा है.

वहीं, समस्या यही तक नहीं है. जनपद के सबसे बड़े अल्केश्वर घाट पर भी अलकनन्दा का पानी नहीं पहुच रहा है. 150 से ज्यादा गांवों के लोगों को अपने परिजनों के दाह संस्कार करने में परेशानियां झेलनी पड़ रही है. शिकायत के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें:कोटाबाग के 49 भूमिहीनों को जल्द मिलेगा 'आशियाना'

इस मामले में अल्केश्वर घाट की देखरेख का जिम्मेदारी देख रही नगर पालिका श्रीनगर के अधिशासी अधिकारी सुरेश राज का कहना है कि जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा. वहीं, श्रीनगर उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी का कहा कि उन्होंने खनन पट्टे का सीमांकन करवाया है. अगर इस तरह की कोई शिकायत है तो जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details