पौड़ी:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज ज्वाल्पा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र अंथवाल और सुरेंद्र कुकरेती ने संपन्न करवाई. पूजा से पूर्व डोभाल और उनकी पत्नी ने हरियाली माता के दर्शन और पूजा की. करीब एक घंटे तक चली इस पूजा कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर से बाहर रखा गया.
इसके बाद अजीत डोभाल ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की. पूजा के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. एनएसए डोभाल के मंदिर पहुंचते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मंदिर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था. साथ ही भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया था.