उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के ज्वाल्पा देवी मंदिर पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल, पत्नी संग की पूजा-अर्चना - National Security Advisor Ajit Doval

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज ज्वाल्पा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र अंथवाल और सुरेंद्र कुकरेती ने संपन्न करवाई.

ajit doval
अजीत डोभाल

By

Published : Oct 23, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 2:28 PM IST

पौड़ी:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज ज्वाल्पा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र अंथवाल और सुरेंद्र कुकरेती ने संपन्न करवाई. पूजा से पूर्व डोभाल और उनकी पत्नी ने हरियाली माता के दर्शन और पूजा की. करीब एक घंटे तक चली इस पूजा कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर से बाहर रखा गया.

इसके बाद अजीत डोभाल ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की. पूजा के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. एनएसए डोभाल के मंदिर पहुंचते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मंदिर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था. साथ ही भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया था.

पौड़ी के ज्वाल्पा देवी मंदिर पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल.

पढ़ें:नवरात्रि का सातवां दिन आज, कुमाऊं रेजीमेंट की आराध्य देवी हैं हाट कालिका

जानकारी के अनुसार डोभाल शनिवार सुबह नवरात्र के शुभ अवसर पर अपने पैतृक गांव घीड़ी जा सकते है. पिछले साल भी अजीत अपने गांव घीड़ी पहुंचे थे. साथ ही पैतृक मंदिर में पूजा अर्चना कर ग्रामीणों के साथ वार्ता कर मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि भी दी थी.

Last Updated : Oct 23, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details