श्रीनगर:अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा पौड़ी पहुंचे (Almora MP Ajay Tamta in pauri), यहां उन्होंने भाजपा दावेदारों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राय-शुमारी की बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के फीडबैक के जरिए दावेदारों का मन बारीकी से टटोला. जबकि भाजपा में किस दावेदार की दावेदारी आखिर कितनी प्रबल है, ये जानने के लिए भाजपा दावेदारों की बीच मतदान बैलेट पेपर के जरिए कार्यकताओं से करवाया. जिससे कि प्रबल दावेदार का चेहरा हाईकमान के समक्ष रखा जा सके.
इस बैठक में अजय टम्टा से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा और डोर-टू-डोर भाजपा का प्रचार करने को कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रबल दावेदारों की सूची वे हाईकामन को पहुंचाएंगे. जिसके बाद हाईकमान टिकट पर अंतिम मुहर लगाकर भाजपा के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगा.