कोटद्वारःकेंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने आज बीरोंखाल के दुनाऊ गांव में आयोजित शौर्य दिवस समारोह में शिरकत की. जहां उन्होंने शहीद राइफल मैन जसवंत सिंह रावत (Jashwant Singh Rawat) के जन्म स्थान कांडा तल्ला जाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीद के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान स्मारिका 'हीरो ऑफ नेफा' का भी विमोचन किया गया. वहीं, उन्होंने शहीद के घर को संग्रहालय बनाने, हेलीपैड निर्माण और मैदान के सौंदर्यीकरण करने की बात भी कही.
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने अपने संबोधन में महावीर चक्र विजेता शहीद जसवंत सिंह रावत (Hero of Nefa Jaswant Singh Rawat) के शौर्य और वीरता को जनता के बीच रखा. उन्होंने कहा कि वीर जसवंत सिंह रावत ने जिले के साथ-साथ उत्तराखंड और देश का नाम रोशन किया है. शहीद जसवंत सिंह के शौर्य एवं पराक्रम को लेकर सरकार देहरादून में उनकी और वीर सैनिकों की स्मृति में सैन्य धाम का निर्माण कर रही है. उन्होंने कहा कि सैन्य धाम में महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह रावत और वीर सैनिक हरभजन सिंह की स्मृति में मंदिरों का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः'हीरो ऑफ नेफा' जो शहादत के बाद भी कभी नहीं हुआ रिटायर, 300 चीनी सैनिकों को अकेले किया था ढेर
अजय भट्ट ने कहा कि पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र को वीर भूमि के नाम से जाना जाता है. यहां पर वीरांगना तीलू रौतेली से लेकर वीर शहीद जसवंत सिंह जैसे सपूतों ने जन्म लिया है. जिसे आज पौड़ी जिले को उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश के साथ विश्व पटल पर अलग पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शिता की बदौलत भारतीय सैनिकों को हर प्रकार के आधुनिक हथियार मुहैया कराए जा रहे हैं. जरूरी हथियारों को देश में ही निर्माण किया जा रहा है. जो कि देश के लिए गर्व का विषय है.
वहीं, शहीद जसवंत सिंह रावत स्मृति ट्रस्ट (Jaswant Singh Rawat Memorial Trust) के आयोजकों ने मंत्री अजय भट्ट से कार्यक्रम स्थल के सौंदर्यीकरण और मोटर मार्ग के निर्माण की मांग की. जिस पर उन्होंने आयोजकों से लिखित रूप में अपनी सभी मांगों को रखने को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में बीरोंखाल क्षेत्र के दुनाऊ का समुचित विकास किया जाएगा. साथ ही आने वाले समय में वीर शहीद जसवंत सिंह रावत की स्मृति में आयोजित होने वाले इस समारोह को और अधिक भव्य बनाया जाएगा.