उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में मरीजों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, AIIMS ऋषिकेश करेगा खास मदद - Chardham Yatra 2023

उत्तराखंड में चारधाम को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं को मुकम्मल किया जा रहा है. खासकर केदारनाथ धाम हाई एल्टीट्यूड में होने के कारण कई मरीज हार्ट अटैक समेत अन्य वजहों से अपनी जान गवां देते हैं. ऐसे में इस बार हाइपरबेरिक चेंबर मशीन से लेकर एयर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. इसके लिए एम्स ऋषिकेश की ओर से खास तैयारियां की जा रही है.

Etv Bharat
एयर एंबुलेंस

By

Published : Apr 18, 2023, 6:20 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:48 PM IST

चारधाम यात्रा में मरीजों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा

श्रीनगरःउत्तराखंड मेंचारधाम यात्रा शुरू होने में अब गिनती के ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में पुरजोर तरीके से तैयारियां मुकम्मल की जा रही है. यात्रा काल में स्वास्थ्य सेवाएं जुटाना सरकार के लिए हमेशा से ही चुनौतियों से भरा रहता है. ऐसे में इन समस्याओं को देखते हुए इस बार एम्स ऋषिकेश एयर एंबुलेंस शुरू करने जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो तीर्थ यात्रियों को मेडिकल सपोर्ट देने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी.

इतना ही नहीं एम्स ऋषिकेश इस दौरान वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर (बेस अस्पताल श्रीकोट) की भी मदद करेगा. उन्हें तकनीकी मदद देने के साथ दुर्घटनाओं के दौरान घायलों को टेलीमेडिसिन के जरिए बेहतर इलाज देने की कोशिश भी की जाएगी. अमूमन देखने को मिलता है कि जैसे ही यात्री हाई एल्टीट्यूड एरिया में पहुंचते हैं तो उनका स्वास्थ्य गड़बड़ा जाता है. ऐसे में कई लोगों को हार्ट अटैक तक आ जाता है.

लिहाजा, इसे देखते हुए एम्स ऋषिकेश ने मेडिकल ऑफिसरों को स्पेशल ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. ताकि, ये ऑफिसर यात्रियों का सही ढंग से इलाज कर सकें. साथ में हाई एल्टीट्यूड में इस्तेमाल होने वाली हाइपरबेरिक चेंबर के जरिए मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसके लिए भी मेडिकल ऑफिसर को इस मशीन को चलाने के लिए दक्ष बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर चार हेल्थ एटीएम मशीनें स्थापित, श्रद्धालुओं को मिलेगा फायदा

एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक मीनू सिंह ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने चारधाम यात्रा में एयर एंबुलेंस के संचालन की मंजूरी दे दी है. इस यात्रा सीजन में ही इसे शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हाई एल्टीट्यूड में श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा स्वास्थ्य परेशानियां झेलनी पड़ती है. इसके लिए मेडिकल ऑफिसर को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. ये सभी लोग ऊंचाई वाले स्थानों पर श्रद्धालुओं की मदद करेंगे.

मीनू सिंह ने बताया कि सभी मेडिकल ऑफिसर को हाइपरबेरिक चेंबर मशीन चलाने के बारे में भी बताया जा रहा है. इस मशीन के जरिए चार धामों में मरीजों का इलाज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बदीनाथ और केदारनाथ से सबसे नजदीक मेडिकल कॉलेज श्रीनगर है. ऐसे में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की हर संभव मदद की जाएगी, उन्हें टेक्निकल स्पोर्ट भी दिया जाएगा.

Last Updated : May 16, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details