उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: AHTU की टीम ने लापता किशोरी को परिजनों से मिलाया - हरियाणा के फरीदाबद की रहना वाली है किशोरी

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को 15 साल की किशोरी कोटद्वार बस अड्डे पर घूमती मिली थी.

सराहनीय पहल
AHTU team

By

Published : Apr 24, 2021, 11:18 AM IST

कोटद्वार: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने एक किशोरी को परिजनों से मिलाया. बीते दिन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को कोटद्वार में एक किशोरी संदिग्ध अवस्था में घूमती दिखाई दी थी. साथ ही शक होने पर टीम ने उससे पूछताछ की थी. किशोरी के परिचय देने के बाद टीम ने परिजनों की खोजबीन की.

गौर हो कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को 15 साल की किशोरी कोटद्वार बस अड्डे पर घूमती मिली थी. शक होने पर टीम ने किशोरी से पूछताछ की, किशोरी ने अपना निवास फरिदाबाद (हरियाणा) बताया. जिसके बाद टीम ने फरीदाबाद में नियुक्त उप-निरीक्षक अमर सिंह से सम्पर्क किया.

ये भी पढ़ें: देहरादून पुलिस लाइन में बनाया गया कोविड-19 कंट्रोल रूम, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

जिसके बाद उप-निरीक्षक ने किशोरी के परिजनों और सम्बन्धित थाना चौकी से सम्पर्क किया. जहां बालिका के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी. जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने किशोरी की जानकारी साझा की. सूचना मिलने के बाद कोटद्वार पहुंचे परिजनों को टीम ने किशोरी की सुपुर्दगी की कार्रवाई की. परिजनों ने इस सहयोग के लिए पुलिस की काफी सराहना की .

For All Latest Updates

TAGGED:

Kotdwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details