कोटद्वार: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने एक किशोरी को परिजनों से मिलाया. बीते दिन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को कोटद्वार में एक किशोरी संदिग्ध अवस्था में घूमती दिखाई दी थी. साथ ही शक होने पर टीम ने उससे पूछताछ की थी. किशोरी के परिचय देने के बाद टीम ने परिजनों की खोजबीन की.
गौर हो कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को 15 साल की किशोरी कोटद्वार बस अड्डे पर घूमती मिली थी. शक होने पर टीम ने किशोरी से पूछताछ की, किशोरी ने अपना निवास फरिदाबाद (हरियाणा) बताया. जिसके बाद टीम ने फरीदाबाद में नियुक्त उप-निरीक्षक अमर सिंह से सम्पर्क किया.