उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल बोले- पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा पौड़ी - tourism in pauri updates

पौड़ी जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पौड़ी पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा. उन्होंने कहा कि जिले में पहली बार बिलखेत में आयोजित हुए एडवेंचर फेस्टिवल के बाद पौड़ी को साहसिक खेलों के क्षेत्र में नया स्थान मिला है. पर्यटन की दृष्टि से यहां अपार संभावनाएं हैं.

tourism in pauri
पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगी पौड़ी.

By

Published : Dec 12, 2020, 2:42 PM IST

पौड़ी: प्रदेश के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अब जल्द ही पौड़ी पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा. यहां पर प्रदेश सरकार की ओर से जो प्रयास किए जा रहे हैं, उससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. उन्होंने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के प्रयासों की सराहना की.

उन्होंने कहा कि जिले में पहली बार बिलखेत में आयोजित हुए एडवेंचर फेस्टिवल के बाद पौड़ी को साहसिक खेलों के क्षेत्र में नया स्थान मिला है. इससे आने वाले समय में पौड़ी इन खेलों में काफी प्रसिद्ध भी होगा. साथ ही पर्यटन स्थल खिर्सू में बासा होमस्टे के निर्माण के बाद दूर-दूर से पर्यटक यहां पर पहाड़ की सुंदरता और पहाड़ी शैली से बने बासा होमस्टे में रात्रि विश्राम करने के लिए आ रहे हैं. बासा होमस्टे का संचालन महिला समूह की ओर से किया जा रहा है. यहां पर पहाड़ी भोजन के साथ साथ कॉन्टिनेंटल भोजन भी पर्यटकों को मुहैया करवाया जा रहा है, जिससे कि यहां पर पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़ें-उत्तरकाशी में बर्फ से ढक गईं ऊंची चोटियां, पड़ रही है गजब की सर्दी

वहीं, कंडोलिया में बन रहे थीम पार्क के शुरू होने के बाद यहां पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी. थीम पार्क का जल्द ही उद्घाटन भी होना है. नए साल में पौड़ी के लोगों यह तोहफे के रूप में दिया जाएगा. सुबोध उनियाल ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यहां अपार संभावनाएं हैं और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पौड़ी में सभी साधन मुहैय्या हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details