पौड़ी: जिले में एकबार फिर से अग्निवीर सेना भर्ती होने जा रही है. यह दूसरा मौका है जब अग्निवीर के माध्यम से सेना में जाकर देश की सेवा करने वाले युवाओं को मौका दिया जाएगा. जिला प्रशासन पौड़ी ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. भर्ती से पूर्व मैदान समेत अन्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जाएगा. तैयारियों को लेकर डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को एक हफ्ते में प्लान उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं.
पूर्व की भांति इस बार युवाओं को अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. इस बार भी इस भर्ती के लिए लाखों युवाओं के पहुंचने की उम्मीद है. यह भर्ती आगामी सितंबर प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगी. जिसके लिए प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने इस भर्ती को लेकर सभी एसडीएम समेत संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने साफ कहा कि भर्ती से पूर्व सभी तैयारियां पूरी करें. किसी भी भर्ती कोर कसर को कतई छोड़ा न जाए. उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसडीएम सेना के अफसरों के साथ भी बैठकें कर जरूरी तैयारियां करें.