उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIT का जयपुर कैंपस बंद, आज से श्रीनगर से चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज - श्रीनगर में ऑनलाइन चलेंगी NIT की कक्षाएं

NIT (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) उत्तराखंड आज से श्रीनगर से संचालित होगा. संस्थान के NIT जयपुर स्थित सेटेलाइट परिसर को बंद कर दिया गया है. आज से श्रीनगर से ही छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा.

Srinagar NIT Hindi News
NIT श्रीनगर समाचार

By

Published : Nov 2, 2020, 9:12 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 10:07 AM IST

श्रीनगर: एनआईटी उत्तराखण्ड की आज से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी. इसमें नई बात ये है कि एनआईटी के जयपुर से संचालित हो रहे सेटेलाइट कैम्पस को बंद कर दिया गया है. आज से शिक्षक श्रीनगर से छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाएंगे. इससे एनआईटी उत्तराखण्ड पर पड़ रहा वित्तीय बोझ भी कम होगा.

इससे पूर्व वर्ष 2009 से स्वीकृत एनआईटी उत्तराखण्ड का वर्ष 2010 से स्थाई परिसर श्रीनगर में पॉलिटेक्निक व आईटीआई की परिसम्पत्तियों में संचालित हो रहा था. जगह की कमी के वजह से वर्ष 2018 में बीटेक तृतीय एवं चतुर्थ बैच की कक्षाएं एनआईटी जयपुर में बनाये गए सेटेलाइट परिसर में ही संचालित हो रही थीं. अब संस्थान का स्थाई परिसर सुमाड़ी में बनना है. जब तक सुमाड़ी में स्थाई परिसर का निर्माण होता है तब तक भक्तयाना में ही इसके विस्तार का निर्णय लिया गया है. इसके लिए 37 करोड़ की लागत से छात्रावास एवं प्रयोगशालायें बनाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज से खुलेंगे 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल, ये रहे नियम

एनआईटी के डायरेक्टर प्रो. सोनी ने बताया कि आज से ऑनलाइन मोड पर कक्षाएं संचालित की जाएंगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details