श्रीनगर: एनआईटी उत्तराखण्ड की आज से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी. इसमें नई बात ये है कि एनआईटी के जयपुर से संचालित हो रहे सेटेलाइट कैम्पस को बंद कर दिया गया है. आज से शिक्षक श्रीनगर से छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाएंगे. इससे एनआईटी उत्तराखण्ड पर पड़ रहा वित्तीय बोझ भी कम होगा.
इससे पूर्व वर्ष 2009 से स्वीकृत एनआईटी उत्तराखण्ड का वर्ष 2010 से स्थाई परिसर श्रीनगर में पॉलिटेक्निक व आईटीआई की परिसम्पत्तियों में संचालित हो रहा था. जगह की कमी के वजह से वर्ष 2018 में बीटेक तृतीय एवं चतुर्थ बैच की कक्षाएं एनआईटी जयपुर में बनाये गए सेटेलाइट परिसर में ही संचालित हो रही थीं. अब संस्थान का स्थाई परिसर सुमाड़ी में बनना है. जब तक सुमाड़ी में स्थाई परिसर का निर्माण होता है तब तक भक्तयाना में ही इसके विस्तार का निर्णय लिया गया है. इसके लिए 37 करोड़ की लागत से छात्रावास एवं प्रयोगशालायें बनाई जाएंगी.