उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: महिला सफाई कर्मी को पुलिस ने पीटा, हड़ताल पर सफाई कर्मचारी - sweepers have gone on strike

महिला सफाई कर्मचारी ने पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिसके बाद सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं.

महिला सफाईकर्मी को पुलिस ने पीटा
महिला सफाईकर्मी को पुलिस ने पीटा

By

Published : May 2, 2020, 11:34 PM IST

Updated : May 3, 2020, 10:40 AM IST

कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र में महिला सफाई कर्मचारी ने पुलिस कर्मी द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक जब वह ड्यूटी से घर लौट रही थी, तभी गश्त कर रहीं महिला पुलिसकर्मियों ने उसके साथ अभद्रता की और घर से बाहर खींच उसके साथ मारपीट की.

वहीं, सफाई कर्मचारियों ने मारपीट की घटना के बाद रविवार से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है, जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

हड़ताल पर सफाई कर्मचारी.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में 'मैडम सर' ने यादगार बना दी बुजुर्ग दंपत्ति की शादी की 50वीं सालगिरह

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नगर निगम क्षेत्र बहुत बड़ा और दूर-दराज के क्षेत्रों से सफाई कर वापस घर लौटने में देर हो जाती है. एक तरफ जनता हमको कोरोना वॉरियर्स बता रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस कर्मी हमको पीट रहे हैं. ऐसे में मनोबल गिरने की वजह से हम कैसे कोरोना को हरा पाएंगे. रविवार सुबह 6 बजे हम नगर निगम के बाहर एकत्रित होंगे और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने तक काम नहीं करेंगे.

Last Updated : May 3, 2020, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details