पौड़ी:वित्तीय वर्ष शुरू हुए तीन महीने बीत गये हैं, लेकिन अभी तक जिला योजना की बैठक (district planning meeting) नहीं हुई. जिसके कारण जिले में कई विकास कार्य लंबित पड़े हुए हैं. यही नहीं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के माध्यम से विभिन्न कार्यालयों में तैनात 3 सौ से अधिक कर्मचारियों को तीन महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है. लेकिन अब जनपद को प्रभारी मंत्री मिलने के बाद जिला योजना की बैठक होने की उम्मीद है.
विकास कार्य पड़े ठप:परिवहन और समाज कल्याण मंत्री (Uttarakhand Transport and Social Welfare Minister) चंदनराम दास को पौड़ी जिले का प्रभारी मंत्री नामित किया गया है. शीघ्र ही जिले की जिला योजना की बैठक होने की उम्मीद जगी है. वहीं डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे (DM Dr Vijay Kumar Jogdande) ने बताया कि कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास को प्रभारी मंत्री बनाया गया है. अब जल्द ही जिला योजना की बैठक आयोजित की जाएगी. कहा कि प्रभारी मंत्री नहीं होने के चलते पिछले तीन महीने से जिले के विकास कार्यों की गति ठप पड़ी हुई है.