उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री मिलने के बाद लंबित कार्यों को मिलेगी गति, तीन माह से नहीं हुई जिला योजना की बैठक

परिवहन और समाज कल्याण मंत्री (Uttarakhand Transport and Social Welfare Minister) चंदनराम दास को पौड़ी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. जिससे विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है. वहीं वित्तीय वर्ष शुरू हुए तीन महीने बीत गये हैं, लेकिन अभी तक जिला योजना की बैठक (district planning meeting) नहीं हुई.

pauri latest news
समाज कल्याण मंत्री चंदनराम दास

By

Published : Jun 22, 2022, 12:40 PM IST

पौड़ी:वित्तीय वर्ष शुरू हुए तीन महीने बीत गये हैं, लेकिन अभी तक जिला योजना की बैठक (district planning meeting) नहीं हुई. जिसके कारण जिले में कई विकास कार्य लंबित पड़े हुए हैं. यही नहीं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के माध्यम से विभिन्न कार्यालयों में तैनात 3 सौ से अधिक कर्मचारियों को तीन महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है. लेकिन अब जनपद को प्रभारी मंत्री मिलने के बाद जिला योजना की बैठक होने की उम्मीद है.

विकास कार्य पड़े ठप:परिवहन और समाज कल्याण मंत्री (Uttarakhand Transport and Social Welfare Minister) चंदनराम दास को पौड़ी जिले का प्रभारी मंत्री नामित किया गया है. शीघ्र ही जिले की जिला योजना की बैठक होने की उम्मीद जगी है. वहीं डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे (DM Dr Vijay Kumar Jogdande) ने बताया कि कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास को प्रभारी मंत्री बनाया गया है. अब जल्द ही जिला योजना की बैठक आयोजित की जाएगी. कहा कि प्रभारी मंत्री नहीं होने के चलते पिछले तीन महीने से जिले के विकास कार्यों की गति ठप पड़ी हुई है.

पढ़ें-चुनौतियों से ऐसे निपटेंगे कैबिनेट चंदनराम दास, घोटालों की करवाएंगे सख्त जांच

प्रभारी मंत्री मिलने से विकास कार्य होंगे तेज: डीएम ने कहा कि काबीना मंत्री के स्वस्थ होते ही जिला योजना की बैठक आयोजित की जाएगी. वहीं विभिन्न विभागों में पीआरडी के माध्यम से तैनात आउटसोर्स कार्मिकों को पिछले तीन महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. जिला योजना की बैठक के बाद सभी के मानदेय और विकास कार्यों को तेजी मिल पाएगी. बताया कि जिला योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग में विभिन्न योजनाओं में करीब 32 करोड़ के कार्य लंबित हैं. पेयजल एवं स्वच्छता के तहत विभिन्न विभागों में करीब सौ करोड़ के विकास कार्य लंबित पड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details