उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजकीय संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में 15 साल बाद हुई स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति - 15 साल बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति

राजकीय संयुक्त अस्पताल श्रीनगर लंबे समय से महिला डॉक्टर की कमी से जूझ रहा था. जिससे लोगों को इलाज के लिए अन्य जनपदों का रुख करना पड़ता था.

राजकीय संयुक्त अस्पताल श्रीनगर

By

Published : Nov 10, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 7:12 PM IST

श्रीनगर: राजकीय संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में करीब 15 साल बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति हुई है. इसके बाद सयुक्त अस्पताल में सामान्य प्रसव से साथ सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा अस्पताल में ही उपलब्ध होगी. अभी तक महिलाओं को बेस अस्पताल श्रीकोट पर ही निर्भर रहना पड़ता था.

15 साल बाद हुई नियुक्ति.

शासन ने पीजी कोर्स पूरा करने के बाद चार विशेषज्ञ डॉक्टरों का राजकीय सयुक्त अस्पताल श्रीनगर में नियुक्ति दी है. इसमें से एक डॉ. सोनाली शाही स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. भाष्कर पैन्यूली नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ.अनीता जगूड़ी पैथोलॉजिस्ट की तैनाती हुई है.

पढ़ें-दीपावली के बाद देहरादून-दिल्ली के बीच दौड़ेंगी पांच CNG बसें

सबसे बड़ी बात ये है कि करीब 15 साल बाद राजकीय सयुक्त अस्पताल श्रीनगर में कोई महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती हुई है. हालांकि पैथोलॉजिस्ट का पद भी पिछले चार साल से खाली पड़ा हुआ था. पैथोलोजिस्ट मिलने के बाद मरीजों की जांच भी यही संभव हो सकेगी.

चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस चौहान ने बताया कि छह विशेषज्ञ सहित 13 डॉक्टरों के होने से राजकीय सयुक्त अस्पताल श्रीनगर की ओपीडी में सुधार होगा. सिजेरियन डिलीवरी आने पर प्रसूता को रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सभी को अस्पताल में बेहतर इलाज मिल पाएगा.

Last Updated : Nov 10, 2020, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details