कोटद्वार: 12 सालों से बंद पड़े कोटद्वार-रथवढ़ाब-मैदावन-कांडा-ढिकाला वन मोटर मार्ग को बसों के संचालन के लिए वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, विधायक दिलीप रावत ने विधिवत खोल दिया. इस मार्ग के खुलने से पौड़ी गढ़वाल के लोगों को काफी फायदा होगा. साथ ही क्षेत्र की जनता में इस मार्ग को खोले जाने से खुशी का माहौल है.
पौड़ी गढ़वाल के लिए राहत भरी खबर है. पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार-रथवढ़ाब-मैदावन-कांडा-ढिकाला मोटर मार्ग पर बसों का संचालन पुनः शुरू कर दिया. विकासखंड एक रिखणीखाल कार्बेट नेशनल पार्क से लगे मार्ग का उद्घाटन वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत संयुक्त रूप से किया. यह मार्ग पिछले 12 सालों से वाहनों के संचालन के लिए बंद था, वन मंत्री के अथक प्रयासों से इस मार्ग पर वाहन संचालन की अनुमति मिली है.
12 साल बाद दौड़ी इस मार्ग पर बसें ये भी पढ़ें:रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने बताया कि यह मार्ग 12 सालों से बंद पड़ा हुआ था. यह बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग है, इससे ढिकाला बहुत ही नजदीक पड़ता है. स्थानीय लोगों को भी इससे बहुत फायदा मिलेगा. इस मार्ग को सही करने में नब्बे लाख रुपए की लागत आई, लेकिन अभी सरकार ने 35 लाख रुपए खर्च कर इस मार्ग को खोल दिया है. अभी और पैसा खर्च कर इस मार्ग को और भी बेहतर बनाया जाएगा.
वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह मार्ग 12 सालों से बंद था. कोटद्वार से रथुवढ़ाब से कांडा से ढिकाला यह मार्ग लैंडस्लाइड के कारण 12 साल पहले बंद हो गया था. आज उनकी सरकार ने इस मार्ग का विधिवत उद्घाटन किया.यह हम सभी गढ़वालवासियों के लिए बहुत खुशी की बात है.