श्रीनगर:कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम रानीहाट और नैथाणा के प्रभावित काश्तकारों ने आज एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन किया. प्रभावित काश्तकारों ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में रोजगार न देने पर परियोजना का निर्माण कार्य रोका. जिसके कारण चौथे दिन भी परियोजना का कामकाज बाधित रहा.
मंगलवार को प्रभावितों ने रेलवे में रोजगार दिए जाने, आरएंडआर पॉलिसी के अंतर्गत ग्रामों का विकास किए जाने की मांग को लेकर टनल के बाहर धरना प्रदर्शन कर निर्माण कार्य रुकवाया. इस दौरान प्रभावितों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे PCC चीफ गणेश गोदियाल का हुआ जोरदार स्वागत, आज संभालेंगे पदभार