उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रभावितों ने फिर रोका रेलवे परियोजना का काम, की नारेबाजी - Railway affected protest in Srinagar

रेलवे प्रभावितों ने आज एक बार फिर से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम रुकवाकर विरोध प्रदर्शन किया.

affected-people-stopped-the-work-of-rishikesh-karnprayag-rail-project-in-srinagar
रेलवे प्रभावितों ने फिर रोका रेलवे परियोजना का काम

By

Published : Jul 27, 2021, 7:38 PM IST

श्रीनगर:कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम रानीहाट और नैथाणा के प्रभावित काश्तकारों ने आज एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन किया. प्रभावित काश्तकारों ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में रोजगार न देने पर परियोजना का निर्माण कार्य रोका. जिसके कारण चौथे दिन भी परियोजना का कामकाज बाधित रहा.

मंगलवार को प्रभावितों ने रेलवे में रोजगार दिए जाने, आरएंडआर पॉलिसी के अंतर्गत ग्रामों का विकास किए जाने की मांग को लेकर टनल के बाहर धरना प्रदर्शन कर निर्माण कार्य रुकवाया. इस दौरान प्रभावितों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे PCC चीफ गणेश गोदियाल का हुआ जोरदार स्वागत, आज संभालेंगे पदभार

इस मौके पर प्रभावितों ने कहा कि लंबे समय से रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर वे संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन अभी तक प्रभावितों को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया गया है. जिसके कारण बार-बार उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

पढ़ें-कैबिनेट: कौसानी बनेगा नगर पंचायत, पंतनगर में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट

प्रभावितों ने कहा जब तक मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

Srinagar

ABOUT THE AUTHOR

...view details