उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Railway Tunnel Blasting: श्रीनगर में ब्लास्टिंग से लोगों का चढ़ा पारा, नाराज लोगों ने रोका रेलवे का काम - श्रीनगर में लोगों ने रेलवे का काम रुकवाया

श्रीनगर में रेलवे ने एक बार फिर से ब्लास्टिंग शुरू कर दी है. जिसका लोगों ने विरोध किया है. लोगों ने कहा आदेश के बाद भी रेलवे की कार्यदायी संस्था ऋत्विक कंपनी यहां ब्लास्टिंग कर रही है. जिससे उनके घरों की दरारें बढ़ने लगी हैं.

Railway Tunnel Blasting
ब्लास्टिंग से लोगों का चढ़ा पारा

By

Published : Feb 2, 2023, 4:44 PM IST

श्रीनगर में ब्लास्टिंग से लोगों का चढ़ा पारा.

श्रीनगर: जोशीमठ के बाद श्रीनगर के लोगों मे भी अब डर बैठ गया है. डरे सहमे लोगों ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की जीएनटीआई साइट पर पहुंचकर काम रुकवाया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी लोगों ने रेलवे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. स्थानीय लोगो ने रेलवे की कार्यदायी संस्था ऋत्विक कंपनी पर सुरंग निर्माण के लिए ब्लास्टिंग करने का आरोप लगाया. जिसके कारण उनके घरों में दरारें आने लगी हैं. ये दरारें इतनी बड़ी हैं कि आने वाले समय में यहां भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.

प्रदर्शनकारियों ने कहा ब्लास्टिंग के संबंध में पौड़ी डीएम से भी शिकायत की गई, उस समय उन्होंने आश्वासन दिया था कि ब्लास्टिंग बंद करा दी जाएगी. कुछ दिन ब्लास्टिंग बंद भी रही, मगर एक बार फिर से यहां ब्लास्टिंग का काम शुरू हो गया है. जिससे लोग फिर से आक्रोशित हो गये हैं.

पढे़ं-श्रीनगर-देवप्रयाग में रेलवे ब्लास्टिंग की होगी जांच, डीएम ने गठित की जांच कमेटी

आक्रोशित लोग आज रेलवे की साइट पर पहुंचे. स्थानीय निवासी निशांत कंडारी और अभिनव भंडारी ने बताया उन्हें रात में समय अब डर लगने लगा है. रेलवे श्रीनगर के नीचे से जा रही टनल को बनाने के लिए दिन-रात ब्लास्टिंग कर रही है, जिससे उनके घर हिलने लगते हैं. बच्चे पढ़ाई नहीं नहीं कर पाते हैं. उन्होंने बताया हाइडिल कॉलोनी ,जीएनटीआई मैदान के आस पास रहने वाले लोग हमेशा डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

पढे़ं-Railway Tunnel Blasting: श्रीनगर में रेलवे की ब्लास्टिंग ने बढ़ाई लोगों की 'टेंशन'

पूरे मामले में एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया जल्द श्रीनगर में लोगों के घरों का निरीक्षण किया जाएगा. जिसके लिए एक्सपर्ट की टीम का गठन किया गया है. लोगों की समस्या को देखते हुए ब्लास्टिंग बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details