श्रीनगर: जोशीमठ के बाद श्रीनगर के लोगों मे भी अब डर बैठ गया है. डरे सहमे लोगों ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की जीएनटीआई साइट पर पहुंचकर काम रुकवाया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी लोगों ने रेलवे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. स्थानीय लोगो ने रेलवे की कार्यदायी संस्था ऋत्विक कंपनी पर सुरंग निर्माण के लिए ब्लास्टिंग करने का आरोप लगाया. जिसके कारण उनके घरों में दरारें आने लगी हैं. ये दरारें इतनी बड़ी हैं कि आने वाले समय में यहां भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा ब्लास्टिंग के संबंध में पौड़ी डीएम से भी शिकायत की गई, उस समय उन्होंने आश्वासन दिया था कि ब्लास्टिंग बंद करा दी जाएगी. कुछ दिन ब्लास्टिंग बंद भी रही, मगर एक बार फिर से यहां ब्लास्टिंग का काम शुरू हो गया है. जिससे लोग फिर से आक्रोशित हो गये हैं.
पढे़ं-श्रीनगर-देवप्रयाग में रेलवे ब्लास्टिंग की होगी जांच, डीएम ने गठित की जांच कमेटी