पौड़ी:हिमाचल की तर्ज पर अब जनपद पौड़ी में भी पैराग्लाइडिंग की जाएगी. पौड़ी निवासी मनीष जोशी ने साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए करीब 27 साल पहले पैराग्लाइडिंग की अपने गांव से शुरुआत की थी, लेकिन विभिन्न समस्याओं के चलते यह सफल नहीं हो पाया. लेकिन अब जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है.
इस आयोजन की मदद से पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा. मनीष बताते हैं कि वह लंबे समय से क्षेत्र में प्रयास कर रहे थे लेकिन जो फेस्टिवल आगामी नवंबर माह में आयोजन होना है. उससे लोग आकर्षित होंगे, जिसका फायदा स्थानीय लोगों के साथ-साथ जनपद पौड़ी को भी होगा.