उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रों के लिए खुशखबरी, NIT श्रीनगर में जल्द शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया - srinagar nit

हाई कोर्ट के आदेशों के बाद श्रीनगर स्थित एनआईटी में जल्द नए सत्र के एडमिशन शुरू हो जाएंगे.

एनआईटी श्रीनगर गढ़वाल

By

Published : May 18, 2019, 1:00 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड के श्रीनगर में स्थित एनआईटी में जल्द नए सत्र के लिए एडमिशन शुरू हो जाएगा. श्रीनगर गढ़वाल के एनआईटी को जयपुर स्थानांतरित किए जाने के बाद यह खबर आ रही थी कि एनआईटी प्रशासन 2019-20 के सत्र को जीरो सेशन घोषित करेगा. लेकिन हाई कोर्ट ने श्रीनगर में स्थाई परिसर का निर्माण करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद अब एनआईटी के नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

श्रीनगर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि सरकार एनआईटी के नए सत्र को जीरो सेशन नहीं होने देगी. अस्थाई परिसर में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए बजट बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी टेक्निकली खामियां हैं उन्हें भी सत्र शुरू होने से पहले ठीक कर लिया जाएगा.

एनआईटी श्रीनगर गढ़वाल

पढ़ें:PM मोदी के बदरी-केदार धाम दौरे पर मौसम नहीं डालेगा खलल, ऐसा रहेगा मौसम

बता दें कि बीते साल एनआईटी श्रीनगर के अस्थाई परिसर में पढ़ रहे छात्र स्थाई परिसर की मांग को लेकर आंदोलित हो गए थे. जिसके बाद एमएचआरडी ने दो सालों के लिए एनआईटी श्रीनगर को जयपुर शिफ्ट कर दिया था. वहीं, 2019 का सत्र अब श्रीनगर में शुरू होने के बाद फर्स्ट ईयर को छोड़ बाकि सेकेंड, थर्ड और आखिरी साल वाले छात्र जयपुर में पढ़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details