श्रीनगर:वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में नए सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पीजी के लिए 14 विभागों की 38 सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू हो चुकी है. यूजी के लिए 3 नवम्बर से काउंसलिंग शुरू होगी. पीजी के लिए प्रथम चरण में नेट ऑल इंडिया की 22 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में राज्य कोटे की सीटों के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी.
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू - श्रीनगर मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभी पीजी की 38 और यूजी की 150 सीटों पर एडमिशन होंगे.
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में 14 विषयों में पीजी ओर पीजी डिप्लोमा हैं. जिसके लिये एमसीआई ने कॉलेज को 38 सीट दी हुई हैं. जिन्हें इस सत्र में बढ़ा दिया जाएगा. अगर सब ठीक ठाक रहा तो कॉलेज को मेडिसिन, हड्डी, त्वचा रोग, सर्जरी रोग में पीजी मिलने की संभावना है. इसके लिए जल्द एमसीआई कॉलेज का निरीक्षण करने जा रही है.
वहीं, दूसरी ओर यूजी में भी कॉलेज की 120 सीट को बढ़ाते हुए 150 कर दिये गये हैं. इस वर्ष कॉलेज में 150 सीटों पर काउंसलिंग शुरू होगी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया इस वर्ष यूजी के लिए 150 सीटों पर काउंसलिंग की जानी है. दो दिन में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. पीजी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द 38 सीटों पर एडमिशन शुरू हो जाएंगे. उन्होंने बताया अभी पीजी के 14 विषयों में की सुविधा कॉलेज के पास है.