श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में आज से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं, बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 सितंबर तक होगी. जबकि, 16 सितंबर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. वहीं, विवि प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर इस सत्र का प्रॉस्पेक्टस अपलोड कर दिया गया.
बता दें कि गढ़वाल विश्वविद्यालय ने एडमिशन को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. विवि की वेबसाइट समर्थ पोर्टल पर थोड़ा तकनीकी दिक्कत भी आ रही है. वहीं, गढ़वाल विवि के अधिकारियों का कहना है कि छात्र वेबसाइड पर अपनी नजरें बनाए रखें. वेबसाइट में आ रही तकनीकी दिक्कत देर शाम तक ठीक हो जाएगी.