श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्टेट कोटे के तहत रविवार को 50 छात्र-छात्राओं ने रिपोर्टिंग की. समस्त कार्यवाही करने के बाद रविवार को एडमिशन प्रक्रिया के तहत 17 नये छात्रों ने प्रवेश लिया. एमबीबीएस सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि आठ अगस्त तक है. ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर प्रथम काउंसलिंग में 4 छात्रों ने रिपोटिंग की.
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटे की सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया शुरु हो गयी है. जिसमें 17 छात्रों ने एडमिशन ले लिया है. बाकि रिपोर्टिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के समस्त जांच पड़ताल के बाद एडमिशन कमेटी एडमिशन देगी. उन्होंने कहा ऑल इंडिया कोटे की 22 सीटों में सूची में से प्रथम काउंसलिंग चार छात्रों ने एडमिशन लिया है. प्राचार्य डॉ. रावत ने बताया छात्रों के लिए हॉस्टल की पूरी व्यवस्था है, जिन छात्रों का एडमिशन हो रहा है, उन्हें हॉस्टल मुहैया कराया जा रहा है.