ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया, स्टेट कोटे में 50 छात्रों ने की रिपोर्टिंग, 17 ने लिया प्रवेश - Admission in Srinagar Medical College

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में इन दिनों एमबीबीएस के एडमिशन हो रहे हैं. आज स्टेट कोटे में 50 छात्रों ने रिर्पोटिंग की. स्टेट कोटे की 17 सीटों पर अभी तक छात्रों ने प्रवेश ले लिया है.

Admission in Srinagar Medical College
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 7:15 PM IST

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्टेट कोटे के तहत रविवार को 50 छात्र-छात्राओं ने रिपोर्टिंग की. समस्त कार्यवाही करने के बाद रविवार को एडमिशन प्रक्रिया के तहत 17 नये छात्रों ने प्रवेश लिया. एमबीबीएस सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि आठ अगस्त तक है. ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर प्रथम काउंसलिंग में 4 छात्रों ने रिपोटिंग की.

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटे की सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया शुरु हो गयी है. जिसमें 17 छात्रों ने एडमिशन ले लिया है. बाकि रिपोर्टिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के समस्त जांच पड़ताल के बाद एडमिशन कमेटी एडमिशन देगी. उन्होंने कहा ऑल इंडिया कोटे की 22 सीटों में सूची में से प्रथम काउंसलिंग चार छात्रों ने एडमिशन लिया है. प्राचार्य डॉ. रावत ने बताया छात्रों के लिए हॉस्टल की पूरी व्यवस्था है, जिन छात्रों का एडमिशन हो रहा है, उन्हें हॉस्टल मुहैया कराया जा रहा है.

पढ़ें-टिहरी में उफान पर नाला, कुमाल्ड़ा में दो बच्चों समेत 14 पर्यटक फंसे, JCB की मदद से बचाए गए

प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इंट्रोडक्शन के बाद एक माह तक मेडिकल कॉलेज में नये प्रवेशित छात्र-छात्राओं को फाउंडेशन कोर्स होगा. जिसमें लोक भाषा की ट्रेनिंग, फील्ड विजिट, योग, कंप्यूटर, व्यवहार, कम्युनिकेशन, फैमिली इंटरैक्शन कराया जायेगा, ताकि एमबीबीएस पढ़ाई के दौरान छात्रों में किसी भी तरह का तनाव ना रहे. साथ ही वे मेडिकल की पढ़ाई का आनंद ले सकें. प्राचार्य डॉ. रावत ने कहा मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को मानसिक, भावनात्मक व आध्यात्मिक रूप में मजबूत करने के लिए भी काम किया जाता है, जो वर्तमान समय की परिस्थितियों की सबसे बड़ी आवश्यकता है.


-

ABOUT THE AUTHOR

...view details