उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बीएससी के छात्र छात्राओं को 70% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पहले चरण में प्रवेश दिया जा रहा है.

Pauri Campus of Central University
केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत.

By

Published : Oct 14, 2020, 9:48 PM IST

पौड़ी:केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बीएससी के छात्र छात्राओं के लिए 70% और उससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पहले प्राथमिकता दी जाएगी और बीकॉम और बीए के छात्र छात्राओं की सभी दस्तावेजों के साथ काउंसिलिंग की जा रही है.

परिसर निदेशक प्रो आरएस नेगी ने बताया कि कोविड-19 के इस दौर में सामाजिक दूरी के साथ-साथ सीमित लोगों को ही काउंसिलिंग के लिए बुलवाया जा रहा है. ताकि यूजीसी की ओर से मिली गाइडलाइन के आधार पर नियमानुसार प्रवेश दिया जा सके. केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रवेश देने के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

यह भी पढे़ं-गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज, वर्चुअल होगा समारोह

बीएससी के छात्र छात्राओं को 70% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पहले चरण में प्रवेश दिया जा रहा है और आने वाले समय में अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रवेश दिया जाएगा. परिसर निदेशक प्रो आरएस नेगी ने बताया कि प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं को 12वीं के सभी अंक पत्रिका और अन्य जरूरी सर्टिफिकेट लाने होंगे.

इसके बाद उनकी काउंसिलिंग की जाएगी और उन्हें प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने कहा कि जो भी छात्र छात्राएं प्रवेश करना चाहते हैं उनके समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए उनकी मदद भी की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details