पौड़ी:केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बीएससी के छात्र छात्राओं के लिए 70% और उससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पहले प्राथमिकता दी जाएगी और बीकॉम और बीए के छात्र छात्राओं की सभी दस्तावेजों के साथ काउंसिलिंग की जा रही है.
परिसर निदेशक प्रो आरएस नेगी ने बताया कि कोविड-19 के इस दौर में सामाजिक दूरी के साथ-साथ सीमित लोगों को ही काउंसिलिंग के लिए बुलवाया जा रहा है. ताकि यूजीसी की ओर से मिली गाइडलाइन के आधार पर नियमानुसार प्रवेश दिया जा सके. केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रवेश देने के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.