उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: MBBS के लिए प्रवेश प्रक्रिया समाप्त, काफी रही चहल-पहल - Nodal Officer Anil Dwivedi

श्रीनगर में एमबीबीएस के नए सत्र में प्रवेश को लेकर आज तीसरे दिन काफी चहल-पहल रही. जिसमें से 98 छात्र अपनी रिपोटिंग कर चुके हैं. जबकि इनमें से 52 छात्रों की एडमिशन की प्रकिया पूरी हो चुकी है, जबकि चार छात्रों का इंतजार रिपोटिंग के लिए किया जा रहा है.

etv bharat
MBBS के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज रात 12 बजे होगी खत्म

By

Published : Nov 18, 2020, 6:43 PM IST

श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस के नए सत्र में प्रवेश को लेकर आज तीसरे दिन काफी चहल-पहल रही. राज्य कोटे से 98 अभ्यर्थियों ने मेडिकल कॉलेज में अपनी रिपोटिंग दी, साथ में 52 छात्रों ने अपनी एडमिशन की सारी प्रकिया पूरी कर ली है. वहीं ऑल इंडिया स्तर की 19 सीटों में से तीन लोगों ने अपना एडमिशन मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में करवा दिया है.

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 123 सीटें एमबीबीएस कोर्स के लिए निर्धारित की गई हैं. जिसमें 105 सीटें राज्य कोटे की हैं. जिसमें से 98 छात्र अपनी रिपोटिंग कर चुके हैं. जबकि इनमें से 52 छात्रों की एडमिशन की प्रकिया पूरी हो चुकी है, जबकि चार छात्रों का इंतजार रिपोटिंग के लिए किया जा रहा है. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा 19 केंद्रीय कोटे के अभ्यर्थियों की लिस्ट मेडिकल कॉलेज को भेजी थी. जिनमें से तीन अभ्यर्थी रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे, जिन्हें नए सत्र में प्रवेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें :छोटे भाई ने किया पूर्व सैनिक की जमीन पर अवैध कब्जा, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई गुहार

मेडिकल कॉलेज के एडमिशन नोडल अधिकारी अनिल द्विवेदी ने बताया कि रात 12 बजे तक सभी छात्रों की एडमिशन प्रकिया पूरी कर ली जाएगी. साथ ही ऑल इंडिया स्तर की दूसरी काउंसलिंग के लिए अंतिम तिथि 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक है. जिसमें मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की 16 सीटों को भरा जाएगा.अभी ऑल इंडिया स्तर पर तीन छात्रों को प्रवेश दिया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details