उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की तैयारियां तेज, 150 सीटों पर होगा एडमिशन - Srinagar Medical College

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां शुरू हो गई हैं.अगस्त महीने में कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. एमबीबीएस की 150 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया होगी.

Etv Bharat
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की तैयारियां तेज

By

Published : Jul 19, 2023, 7:39 PM IST

श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस की 150 सीटों पर अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसको लेकर पांच विभागों में पीजी की तैयारियां शुरू कर ली हैं. मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की 85 फीसदी सीटें राज्य कोटे और अखिल भारतीय कोटे की 15 फीसदी सीटें निर्धारित हैं. कॉलेज प्रशासन एमबीबीएस और एमडी कोर्स के लिए एडमिशन की तैयारियो में जुटा है. अगस्त माह से इन कोर्सेज में एडमिशन प्रकिया शुरू हो जाएगी.

पांच विभागों में पीजी की 12 सीटों पर होगा प्रवेश: मेडिकल कॉलेज के पांच विभागों में जल्द ही पीजी की 12 सीटों पर प्रवेश होंगे. प्राचार्य डॉ. रावत ने बताया कॉलेज में नए सत्र से पांच विभागों में पीजी कोर्स शुरू होंगे. इनमें मेडिसिन, निश्चेतक व हड्डी रोग विभाग में 2-2 और सर्जरी व त्वचा रोग विभाग में 3-3 सीटों पर प्रवेश होगा. उन्होंने बताया कॉलेज से पीजी करने वाले डॉक्टरों को एक साल मेडिकल कॉलेज व एक साल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सेवा देना अनिवार्य है.

पढ़ें-बदमाश ने घर में घुसकर कर दी फायरिंग, गोली लगने से किशोर घायल, भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा

पैरामेडिकल का होगा चौथा बैच:मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में इस वर्ष पैरामेडिकल का चौथा बेच कॉलेज में एडमिशन लेगा. ये एडमिशन 90 सीटों के लिए होंगे. इनमें एडमिशन की प्रकिया भी जल्द शुरू की जाएगी.

पढ़ें-Chamoli Current Accident: PMO ने हादसे पर जताया दुख, अमित शाह ने ली हालातों की जानकारी, ₹5 लाख मुआवजे का एलान

प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया नीट ने सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. अब अगस्त माह एमबीबीएस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कहा मेडिकल कॉलेज में 85 फीसदी सीटें राज्य कोटे की हैं, जबकि 15 फीसदी सीटें अखिल भारतीय कोटे की हैं. प्राचार्य ने कहा मेडिकल कॉलेज में पीजी की 50 सीटें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details