श्रीनगर:क्षेत्र में सड़क के फुटपाथ पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिससे चलते आम आदमी को फुटपाथ पर चलने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नेशनल हाईवे से लेकर मुख्य बाजार के फुटपाथों पर ठेलाकर लगाकार जबरन कब्जा दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. वहीं, पालिका का कहना है कि जल्द पुलिस के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाएगा.
लंबे समय से श्रीनगर के मुख्य बाजार काला रोड, गणेश बाजार, वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग में व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों से बाहर पटरियों, नालियों ओर रोड पर दुकान लगाकर जबरन कब्जा कर लिया गया है. जिससे आने जाने वाले दोपहिया वाहनों और पदैल चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए फुटपाथों पर व्यापारियों द्वारा दुकानें लगाई गई है. जिसका पालिका द्वारा शुल्क भी वसूला जा रहा है.