उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां सीज

प्रशासन अवैध खनन पर सख्त हो गया है. कोटद्वार में तहसीलदार ने अवैध खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज करवा दिया.

Kotdwar
अवैध खनन पर प्रशासन सख्त.

By

Published : Sep 26, 2020, 2:12 PM IST

कोटद्वार: तहसीलदार ने मालन नदी में अवैध खनन करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को मौके पर सीज कर दिया. इसके बाद उन्हें तहसील परिसर में खड़ा किया गया है. तहसीलदार की इस कार्रवाई के बाद खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. तहसीलदार ने अवैध खनन में लिप्त मजदूरों को भी दौड़ाया.

अवैध खनन पर प्रशासन सख्त
कोटद्वार तहसील क्षेत्र की नदियों में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की जा रही है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी भी खनन रोकने में नाकाम साबित होते नजर आ रहे हैं. देर रात तहसीलदार ने मालन नदी में छापेमारी कर अवैध खनन-परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज किया. इस दौरान तहसीलदार और उनकी टीम की खनन माफिया से नोकझोंक भी हुई.

पढ़ें-पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर नाबालिग की तस्वीरें लेकर किया ब्लैकमेल

तहसीलदार ने मौके पर पुलिस टीम को बुलाकर अवैध खनन में लगे मजदूरों को भी दौड़ाया. वहीं प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि मालन नदी में अवैध खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई. मौके पर तीन ट्रैक्टर-ट्राली जो उपखनिज से भरे हुए थे उन पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन समय-समय पर मालन नदी, सुखरौ नदी, ख़ोह नदी में छापेमारी की जा रही है. जो आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details