उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैनेलाइजेशन की आड़ में चीर रहे थे नदी का सीना, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई - उपजिलाधिकारी

नियमों के अनुसार चैनेलाइजेशन का कार्य दिन से समय ही किया जाना है, लेकिन यह कार्य देर रात तक किया जा रहा है. जिस पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पोकलैंड और 4 ड्ंपर सीज कर दिए.

अवैध खनन के खिलाफ हरकत में आया प्रशासन.

By

Published : Aug 3, 2019, 11:49 PM IST

कोटद्वार:खोह नदी में चैनेलाइजेशन के नाम पर देर रात हो रहे खनन पर उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए एक पोकलैंड मशीन और चार डंपर को सीज कर लिया.बाढ़ से निपटने के लिए नदियों में चैनेलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

अवैध खनन के खिलाफ हरकत में आया प्रशासन.

नियमों के अनुसार चैनलाइजेशन का कार्य दिन के समय ही किया जाना है, लेकिन चैनेलाइजेशन का कार्य देर रात तक किया जा रहा है. जिस पर उप जिला अधिकारी योगेश मेहता ने कार्रवाई करते हुए देर रात एक पोकलैंड मशीन और चार डंपर खोह नदी से जब्त कर सीज कर दिया. जिसके चलते अनुज्ञपियों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़े-खुशखबरी: अब खिर्सू में पर्यटकों को मिलेगा कॉन्टिनेंटल खाना, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

उपजिलाधिकारी योगेश मेहता का कहना है कि कोटद्वार क्षेत्र की विभिन्न नदियों के चैनेलाइजेशन का कार्य चल रहा है. इसी क्रम में देर रात कोटद्वार की खोह नदी में मशीनों से चैनेलाइजेशन का कार्य चल रहा था, जिस पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक पोकलैंड मशीन और चार डंफरों को सीज कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details