कोटद्वार:खोह नदी में चैनेलाइजेशन के नाम पर देर रात हो रहे खनन पर उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए एक पोकलैंड मशीन और चार डंपर को सीज कर लिया.बाढ़ से निपटने के लिए नदियों में चैनेलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.
नियमों के अनुसार चैनलाइजेशन का कार्य दिन के समय ही किया जाना है, लेकिन चैनेलाइजेशन का कार्य देर रात तक किया जा रहा है. जिस पर उप जिला अधिकारी योगेश मेहता ने कार्रवाई करते हुए देर रात एक पोकलैंड मशीन और चार डंपर खोह नदी से जब्त कर सीज कर दिया. जिसके चलते अनुज्ञपियों में हड़कंप मच गया.