पौड़ी:त्योहार के दिनों में बाजार में नकली मावे और पनीर से बनी मिठाइयों का कारोबार जोर पकड़ लेता है. इसी के चलते अपर जिलाधिकारी की ओर से जिला खाद्य अधिकारी को लगातार छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं. उनका आदेश है कि अगर किसी भी दुकान में गड़बड़ी पाई जाती है तो तुरंत उस दुकान से सैंपल लेकर लैब के लिए भेजा जाए. इसके साथ ही एक्सपायरी डेट का कोई सामान न बिके इसे भी ध्यान में रखा जाए.
बता दें कि त्योहारों के अवसर पर दूध और पनीर से बनी मिठाइयों की लोग जमकर खरीदारी करते हैं. ऐसे में कई दुकानदार मुनाफे के लिए मिलावट का सामान बेचते हैं. जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है और खाद्य अधिकारी को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसके साथ-साथ जनपद के सभी उपजिलाधिकारी को भी निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता के साथ छापेमारी कर इस अभियान में सहायता करें.