उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिलावटखोरी को लेकर प्रशासन सख्त, अपर जिलाधिकारी ने दिए छापेमारी के आदेश - उत्तराखंड की खबर

त्योहारों के अवसर पर दूध और पनीर से बनी मिठाइयों की लोग जमकर खरीदारी करते हैं. ऐसे में कई दुकानदार मुनाफे के लिए मिलावट का सामान बेचते हैं. इसी के चलते अपर जिलाधिकारी की ओर से जिला खाद्य अधिकारी को लगातार छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं.

image
मिलावट को लेकर प्रशासन सख्त.

By

Published : Feb 26, 2020, 7:37 AM IST

पौड़ी:त्योहार के दिनों में बाजार में नकली मावे और पनीर से बनी मिठाइयों का कारोबार जोर पकड़ लेता है. इसी के चलते अपर जिलाधिकारी की ओर से जिला खाद्य अधिकारी को लगातार छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं. उनका आदेश है कि अगर किसी भी दुकान में गड़बड़ी पाई जाती है तो तुरंत उस दुकान से सैंपल लेकर लैब के लिए भेजा जाए. इसके साथ ही एक्सपायरी डेट का कोई सामान न बिके इसे भी ध्यान में रखा जाए.

मिलावटखोरी को लेकर प्रशासन सख्त

बता दें कि त्योहारों के अवसर पर दूध और पनीर से बनी मिठाइयों की लोग जमकर खरीदारी करते हैं. ऐसे में कई दुकानदार मुनाफे के लिए मिलावट का सामान बेचते हैं. जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है और खाद्य अधिकारी को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसके साथ-साथ जनपद के सभी उपजिलाधिकारी को भी निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता के साथ छापेमारी कर इस अभियान में सहायता करें.

पढ़ें- उत्तराखंड: साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए एडवेंचर टूरिज्म समिट का आयोजन

अपर जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. शिव कुमार बर्नवाल ने बताया कि होली का त्योहार नजदीक है और त्योहार के समय मिलावटी सामानों की बिक्री की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसी के चलते उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी के साथ-साथ जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में समय-समय पर छापेमारी करें. उन्होंने बताया कि जनपद के प्रवेश मार्ग कोटद्वार, लक्ष्मण झूला, श्रीनगर आदि क्षेत्रों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details