उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में प्रशासन ने 6 ओवरलोड डंपर को किया सीज - Overload dumper

कोटद्वार नगर क्षेत्र की नदियों में इन दिनों रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत चैनलाइज का कार्य चल रहा है, जिसमें आरबीएम लेकर ओवरलोड डंपर सड़कों पर खुलेआम दौड़ रहे हैं. इन ओवरलोड डंपरों को परिवहन विभाग व स्थानीय प्रशासन का कोई डर नहीं है.

Kotdwar
कोटद्वार में प्रशासन ने 6 ओवरलोड डंपर को किया सीज

By

Published : Jul 23, 2020, 8:14 PM IST

कोटद्वार:कौड़िया चैक पोस्ट पर लगातार ओवरलोड व एक रवाने पर कई चक्कर लगाने वाले डंपरों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 6 ओवरलोड डंपरों को सीज कर कौड़िया चैक पोस्ट पर खड़ा कर दिया. ऐसे में क्षेत्र के सभी खनन माफिया में हड़कंप मच गया.

ओवरलोड डंपर किये सीज.

बता दें कि कोटद्वार नगर क्षेत्र की नदियों में इन दिनों रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत चैनलाइज का कार्य चल रहा है, जिसमें आरबीएम लेकर ओवरलोड डंपर सड़कों पर खुलेआम दौड़ रहे हैं. इन ओवरलोड डंपरों को परिवहन विभाग व स्थानीय प्रशासन का कोई डर नहीं है. स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से कि लेकिन आज तक स्थानीय प्रशासन कि ओर से इन डंपरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि गई.

पढ़े-हरतालिका तीज पर सूनी हैं मेहंदी डिजाइनरों की दुकानें, कोरोना से रोजी का संकट गहराया

वहीं, तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि लगातार ओवरलोड डंपरों की शिकायत मिल रही थी. साथ ही एक रव्वने पर नदी से वाहनों से कई चक्कर आरबीएम ले जाने की शिकायत भी स्थानीय लोगों से मिल रही थी. जिस पर आज कौड़िया चौक पोस्ट पर चेकिंग की गई, जिसमें 6 ओवरलोड डंपरों को सीज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details