उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए संदिग्धों की लिस्ट तैयार, चार बैंककर्मी भी शामिल - Corona virus news

पौड़ी जिले के दुगड्डा में कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, प्रशासन की ओर से युवक के संपर्क में आये दो दर्जन से भी अधिक लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गई है.

kotdwar
एसबीआई दुगड्डा शाखा

By

Published : Mar 28, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 10:07 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले के दुगड्डा में कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, प्रशासन की ओर से युवक के संपर्क में आये दो दर्जन से भी अधिक लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. वहीं, जानकारी यह भी मिली है कि लिस्ट में एसबीआई दुगड्डा शाखा के चार बैंक कर्मचारियों के नाम भी शामिल है, जिसके चलते एसबीआई की दुगड्डा शाखा को 10 अप्रैल तक बंद रखने का नोटिस बैंक के बाहर चस्पा कर दिया है.

बता दें कि युवक के संपर्क में आए लोगों में 2 डॉक्टर, चार स्टाफ नर्स, 2 वार्ड ब्वॉय और 2 सफाई कर्मचारी भी शामिल है जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं, संक्रमण के डर से लोग खुद ही घरों से में कैद हो चुके हैं, इस पर एडीएम पौड़ी ने बैंक कर्मियों से बात करने के बाद बताया कि कुछ दिन के बाद बैंक सुचारू रूप से खुल जाएगा.

पढ़े-ज्योतिष शास्त्री के अनुसार भारत में अप्रैल से कम होगा कोरोना का प्रकोप, लोगों से शांति की अपील

वहीं, अपर जिलाधिकारी पौड़ी एसके बर्नवाल ने बताया कि दुगड्डा में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में चार बैंक कर्मी भी आए थे, जिससे पूरे बैंक में हड़कंप मचा हुआ है.

वहीं, उन्होंने बताया कि हमारी बैंक के रीजनल मैनेजर से बात हुई. उनके द्वारा बताया गया है कि पूरे बैंक को सैनिटाइज कर दिया गया है, एक-दो दिन में बैंक खुल जाएगा. साथ ही जो महत्वपूर्ण ब्रांच है. जिसमें कोटद्वार एसबीआई भी है वह आज भी खुली हुई थी, ताकि सोमवार को भीड़-भाड़ ना हो.

Last Updated : Mar 28, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details