कोटद्वार: पौड़ी जिले के दुगड्डा में कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, प्रशासन की ओर से युवक के संपर्क में आये दो दर्जन से भी अधिक लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. वहीं, जानकारी यह भी मिली है कि लिस्ट में एसबीआई दुगड्डा शाखा के चार बैंक कर्मचारियों के नाम भी शामिल है, जिसके चलते एसबीआई की दुगड्डा शाखा को 10 अप्रैल तक बंद रखने का नोटिस बैंक के बाहर चस्पा कर दिया है.
बता दें कि युवक के संपर्क में आए लोगों में 2 डॉक्टर, चार स्टाफ नर्स, 2 वार्ड ब्वॉय और 2 सफाई कर्मचारी भी शामिल है जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं, संक्रमण के डर से लोग खुद ही घरों से में कैद हो चुके हैं, इस पर एडीएम पौड़ी ने बैंक कर्मियों से बात करने के बाद बताया कि कुछ दिन के बाद बैंक सुचारू रूप से खुल जाएगा.