उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बकरीद और स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, धर्मगुरुओं के साथ की बैठक

बीते दिनों कोटद्वार में 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई. जिस कारण सभी सामाजिक संगठनों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आगामी त्योहारों के लिए सुरक्षा की कड़ी तैयारियां शुरू कर दी है.

त्योहारों को लेकर प्रशासन ने कसी कमर.

By

Published : Aug 10, 2019, 7:51 PM IST

कोटद्वार: बकरीद, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके चलते स्थानीय प्रशासन ने कोतवाली परिसर में सभी धर्मगुरुओं और सामाजिक संगठनों के साथ एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में आने वाले त्योहारों में सौहार्द बनाए रखने की बात कही. इस मौके पर दुष्कर्म पीड़िता 10 वर्षीय मासूम के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया.

त्योहारों को लेकर प्रशासन ने कसी कमर.

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप राय ने बताया कि बीते दिनों कोटद्वार में 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई. जिस कारण सभी सामाजिक संगठनों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. वहीं, प्रशासन की पूरी कोशिश है कि इस मुद्दे का असर किसी तरह से आने वाले त्योहारों पर न पड़े. इसके लिए प्रशासन ने पर्याप्त फोर्स और इंटेलिजेंट टीम को क्षेत्र में नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें:मित्र पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हुआ स्मैक तस्कर

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ने कोटद्वार में किसी तरह का माहौल खराब न होने की बात कही. साथ ही बताया कि बीते दिनों 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने वाली जघन्य घटना के कारण इस बैठक को बुलाया गया. साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द को देखते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा गया .

वहीं, त्यौहार की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए बताया कि नगर निगम के अधीन सभी सुविधाओं को उपलब्ध करा दिया जाएगा. साथ ही बाजार, ईदगाह और मस्जिदों जैसे व्यस्ततम इलाके में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details