श्रीनगर:पौड़ी जनपद के श्रीनगर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला है. तहसील प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों और पुलिस ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण (encroachment) के खिलाफ कार्रवाई की. अवैध अतिक्रमण कर संचालित की जा रही दुकानों को ध्वस्त किया गया. साथ ही फुटपाथ पर रखे सामान को जब्त किया. इस दौरान व्यापारियों व प्रशासन के बीच तीखी झड़प देखने को मिली.
श्रीनगर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, 6 दुकानदारों का चालान काटा
श्रीनगर में प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है. बीते रोज गणेश बाजार में फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. यहां फुटपाथ पर दुकान का सामान रखने वालों को एसडीएम चेतावनी दी. 6 दुकानदारों का सफाई न रखने व नगर क्षेत्र की नालियों में गंदगी फैलाने को लेकर 30 हजार का चालान भी काटा गया.
श्रीनगर के गणेश बाजार में फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. यहां फुटपाथ पर दुकान का सामान रखने वालों को एसडीएम चेतावनी दी. साथ ही फुटपाथ पर दुकान के आगे वेल्डिंग कर स्थाई दुकान या जाले लगाकर किये गए निर्माण को भी ध्वस्त करने के निर्देश दिए. इस दौरान व्यापारियों में रोष भी देखने को मिला. वहीं, 6 दुकानदारों का सफाई न रखने व नगर क्षेत्र की नालियों में गंदगी फैलाने को लेकर 30 हजार का चालान भी काटा गया.
एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में व्यापारियों से सहयोग की अपील की जा रहा है, लेकिन कुछ व्यापारी सहयोग नहीं दे रहे हैं. एक सप्ताह तक लगातार नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. पहले फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाएगा. साथ ही वेल्डिंग कर किये गये निर्माण को भी ध्वस्त किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर जेसीबी के माध्यम से भी अतिक्रमण को हटाया जायेगा, जिन भी व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण किया है. उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया है.