कोटद्वारः तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों भू माफिया का आतंक मचा हुआ है. भूमाफिया किसानों की जमीन को खुर्दबुर्द करने में लगे हैं, तो वहीं स्थानीय प्रशासन कार्रवाई की बजाय मूकदर्शक बना है. ताजा मामला कोटद्वार तहसील के मोटाढ़ाग पट्टी के नंदपुर का है. जहां पर जगदीश पाल सिंह बिष्ट की जमीन को भू माफिया ने खुर्दबुर्द कर दिया गया. जब इस बात की भनक जगदीश बिष्ट को लगी तो उन्होंने उक्त भूमाफिया से जानकारी चाही तो भूमाफिया के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.
वहीं, पीड़ितों ने इसकी शिकायत डीआईजी गढ़वाल से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद उन्होंने तहसील प्रशासन से अपनी जमीन की नापजोत करने के लिए गुहार लगाई. तहसील प्रशासन द्वारा उनके प्रार्थना पत्र पर जमीन नापजोत के लिए कानूनगो को निर्देशित किया. पीड़ित कमल सिंह ने बताया कि यह जमीन मेरे दादा की पुश्तैनी जमीन थी. दादा के स्वर्गवास होने के बाद यह जमीन ताऊ और पिताजी के नाम दर्ज हो गई है, यहां भूमाफिया संजय रावत ने हमारी जमीन को खुर्दबुर्द किया है.
यह भी पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष से छात्राएं बोली- तीर्थनगरी में खुद को नहीं समझती महफूज