उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: हरकत में आया प्रशासन, खनन पट्टाधारियों के खिलाफ कार्रवाई - श्रीनगर हिंदी समाचार

श्रीनगर में अलकनंदा नदी में कुछ पट्टाधारियों को खनन की अनुमति दी गई थी. लेकिन पट्टाधारियों ने पौड़ी में भी खनन का शुरू कर दिया.

srinagar
खनन पट्टाधारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

By

Published : Jun 7, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 11:40 AM IST

श्रीनगर: खनन माफिया द्वारा रिवर ट्रेडिंग के नाम पर अलकनंदा नदी में काफी दिनों से अवैध खनन का किया जा रहा था. इस खबर को हाल ही में ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इस खबर का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में प्रशासन की ओर से पट्टाधारियों पर 44 लाख की पैनल्टी लगाई गई है.

प्रशासन ने की कार्रवाई.

दरअसल, बीते दिनों चौरास क्षेत्र के अंतर्गत अलकनंदा नदी में चैनलाइजिंग के लिए पट्टाधारियों को खनन की अनुमति दी गई थी. लेकिन पौड़ी में भी खनन का काम होने की बात सामने आई, जिससे राज्य सरकार को राजस्व की हानि होने लगी. बीते दिनों इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया था, जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने पट्टाधारियों के खिलाफ 44 लाख रुपए की पैनल्टी लगाई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: सरकारी विभागों को ई-ऑफिस बनाने की कवायद तेज़

वहीं, मामले में कीर्तिनगर में नियुक्त तहसीलदार साक्षी उपाध्याय ने बताया कि खनन के मामले में कुछ अनियमितताओं की बात सामने आई थी, जिसके राजस्व उप निरीक्षक, जिला टास्क फोर्स के सर्वेक्षण और भू-वैज्ञानिकों को जांच के आदेश दिया गया था. निरीक्षण में पट्टाधारियों द्वारा अनियमितता पाई गई, जिसके बाद पट्टाधारियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details