श्रीनगरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही मामला श्रीनगर में देखने को मिला है. जहां पर एक दंपती अपने एक साल के बच्चे को लेकर हरिद्वार से श्रीनगर पहुंच गया. प्रशासन ने इनको GMVN गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटीन किया है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच गृह क्लेश हुआ. इसके चलते वो रुद्रप्रयाग के लिए निकले थे.
जानकारी के मुताबिक, एक दंपती हरिद्वार के कनखल से रुद्रप्रयाग के लिए निकल पड़ा. लेकिन उन्हें रुद्रप्रयाग जिले की सीमा पर तैनात आधिकारियों ने वापस भेज दिया. जिसके बाद वे दिनभर श्रीनगर में भटकते रहे. जब प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल दंपती को बच्चे समेत GMVN गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटीन कर दिया. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.