उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लड़-झगड़ कर हरिद्वार से श्रीनगर पहुंचे दंपती को किया क्वॉरेंटीन - husband wife reacheds srinagar from haridwar

हरिद्वार से श्रीनगर पहुंचे एक दंपती को प्रशासन ने क्वॉरेंटीन कर दिया है. आपस में विवाद के बाद दंपती बच्चे को लेकर कनखल से बसुकेदार के लिए निकले थे.

दंपती
दंपती

By

Published : Apr 24, 2020, 11:26 AM IST

Updated : Apr 24, 2020, 12:26 PM IST

श्रीनगरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही मामला श्रीनगर में देखने को मिला है. जहां पर एक दंपती अपने एक साल के बच्चे को लेकर हरिद्वार से श्रीनगर पहुंच गया. प्रशासन ने इनको GMVN गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटीन किया है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच गृह क्लेश हुआ. इसके चलते वो रुद्रप्रयाग के लिए निकले थे.

श्रीनगर पहुंचे दंपती को प्रशासन ने किया क्वॉरेंटीन.

जानकारी के मुताबिक, एक दंपती हरिद्वार के कनखल से रुद्रप्रयाग के लिए निकल पड़ा. लेकिन उन्हें रुद्रप्रयाग जिले की सीमा पर तैनात आधिकारियों ने वापस भेज दिया. जिसके बाद वे दिनभर श्रीनगर में भटकते रहे. जब प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल दंपती को बच्चे समेत GMVN गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटीन कर दिया. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःश्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा कोरोना टेस्ट, अनुमति का इंतजार

दंपती ने बताया कि उनके बीच लगातार झगड़ा हो रहा था. गृह क्लेश से परेशान होकर पति ने पत्नी को उसके मायके बसुकेदार छोड़ने का निर्णय लिया. तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि दंपती को बसुकेदार जाना था, लेकिन उन्हें एहतियातन क्वॉरेंटीन कर दिया है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details