उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रद्धालु कर सकेंगे मां धारी देवी के दर्शन, प्रशासन ने दी ढील

मां धारी देवी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए हैं. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

By

Published : Jun 17, 2021, 1:34 PM IST

dhari devi
श्रद्धालु कर सकेंगे मां धारी देवी के दर्शन

श्रीनगर: देश-विदेश में विख्यात मां धारी देवी मंदिर के कपाट श्रद्धालु के लिए खोल दिये गए हैं. कोविड के मामलों में कमी आने के बाद प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है. फिलहान मां भगवती के दर्शन आसपास के जिलों के भक्त कर सकेंगे. कोरोना की दूसरी लहर के बाद धारी देवी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे.

हालांकि मंदिर में कोविड प्रोटोकॉल के तहत पहले की तरह ही पूजा और आरती की जा रही थी. वहीं दूर-दराज के श्रद्धालुओं के लिए भी मंदिर प्रशासन द्वारा ऑनलाइन दर्शन का प्रबंध किया गया था.

श्रद्धालु कर सकेंगे मां धारी देवी के दर्शन
पढ़ें:धर्मनगरी में लोग इतमीनान से लगा रहे हुक्के के कश, सात्विकता के साथ खिलवाड़

मंदिर के मुख्य पुजारी लक्ष्मी प्रसाद पांडे ने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि श्रद्धालुओं को मां भगवती के दर्शन के लिए सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन मंदिर प्रशासन द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details