उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को खतरा, पौड़ी प्रशासन की तैयारियां पूरी

बुधवार को खिर्सू ब्लॉक में 65 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी रेणुका देवी ने थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक की.

administration-complet-preparations-before-the-third-wave-of-corona-in-pauri
प्रशासन ने पहले ही तैयारियां की पूरी

By

Published : May 19, 2021, 10:08 PM IST

पौड़ी: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. डीएम पौड़ी की ओर से बताया गया कि तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पौड़ी जनपद में बच्चों के लिए 100 बेड की व्यवस्था कर ली गई है. पौड़ी अस्पताल में 25 बेड बच्चों के लिए बना दिए गए हैं. साथ ही 5000 दवाइयों के मेडिकल किट लिक्विड फॉर्म में मंगवा दी गई हैं, ताकि संक्रमण पर तुरन्त अंकुश लगाया जा सके.

प्रशासन ने पहले ही तैयारियां की पूरी

जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी लोग एहतियात के तौर पर सुरक्षित रहने और कोविड-19 गाइडलाइन का सही तरीके से पालन करने की अपील की जा रही है.

पढ़ें-ब्लैक फंगस ने बढ़ाई उत्तराखंड की मुसीबत, जानें बचने का तरीका

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की वर्चुअल बैठक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी.रेणुका देवी की ओर से आज जनपद पौड़ी के समस्त थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जो लोग कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर निकल रहे हैं उन पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही बाजारों में बैरिकेटिंग बढ़ाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ें-ब्लैक फंगसः उत्तरकाशी में मिला संदिग्ध मरीज, एम्स ऋषिकेश रेफर

खिर्सू ब्लॉक में 65 लोग कोरोना पॉजिटिव

आज खिर्सू ब्लॉक में 65 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. श्रीनगर बेस अस्पताल में इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 123 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. कोविड वॉर्ड में 93 कोविड संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. 29 लोग आईसीयू में भर्ती है, जबकि ब्लॉक के 410 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details