उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रशासन के साथ तीन टीमों ने किया नदियों का निरीक्षण, अनियमितता पर नहीं की कार्रवाई - Game of Mining in Kotdwar

प्रशासन की ओर से खनन करने वालों को डेढ़ मीटर गहराई तक चैनेलाइज करने के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन यहां 7 से 10 मीटर तक गहरे गड्ढे बना दिए गये हैं.

administration-along-with-three-teams-inspected-rivers-in-kotdwar
प्रशासन के साथ तीन टीमों ने किया नदियों का निरीक्षण

By

Published : Jun 28, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 3:07 PM IST

कोटद्वार: नदियों में नियमों के विरुद्ध चल रहे चैनेलाइजेशन के काम का रविवार को प्रशासन ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में खनन अधिकारी, राजस्व विभाग, सिंचाई व वन विभाग की टीमों ने खोह, सुखरौ और ग्वालगढ़ नदी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम को नदियों में भारी कमियां पाई गई. फिर भी निरीक्षण टीम ने कार्रवाई करने की बजाय मामले में लीपापोती करते हुए खानापूर्ति की.

कोटद्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खोह नदी में चार पट्टे, सुखरौ नदी में एक, गवालगढ़ में एक और सिगडड़ी स्रोत नदी में एक पट्टे का आवंटन किया गया है. जो कि रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत चैनेलाइज के कार्य के लिए आवंटित किये गये हैं. मगर प्रशासन की लापरवाही के कारण यहां नियमों को ताक पर रखकर खनन किया जा रहा है.

प्रशासन के साथ तीन टीमों ने किया नदियों का निरीक्षण

पढ़ें-AIIMS ऋषिकेश में 24 घंटे के भीतर मिले कोरोना के आठ मरीज

प्रशासन की ओर से खनन करने वालों को डेढ़ मीटर गहराई तक चैनेलाइज करने के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन यहां 7 से 10 मीटर तक गहरे गड्ढे बना दिए गये हैं. खुद उपजिला अधिकारी योगेश मेहरा के नेतृत्व में आज 3 विभागों की टीम ने नदियों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने भी इस बात को स्वीकार किया कि वाकई में चैनलाइज का काम नियमों को ताक में रखकर किया जा रहा है. बावजूद इसके इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है.

पढ़ें-कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि आज वन विभाग, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग, खनन विभाग के साथ एक जॉइंट इंस्पेक्शन किया गया. जिसमें नदियों का मूल्यांकन किया गया, इस दौरान नदियों में काफी कमियां पायी गयी.

Last Updated : Jul 17, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details