उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आत्महत्या को उकसाने वाली एलटी शिक्षिका पर गिरी गाज, एडी ने किया निलंबित

आत्महत्या के लिए उकसाने वाली शिक्षिका को एडी ने निलंबित (Teacher suspended for abetting suicide) कर दिया है.आरोपी एलटी शिक्षिका अर्चना उनियाल (LT teacher Archana Uniyal) को 6 नवंबर को उसके घर से गिरफ्तार किया था. शिक्षिका के खिलाफ बीती 14 अक्तूबर को टिहरी में मुकदमा दर्ज हुआ था.

Etv Bharat
आत्महत्या को उकसाने वाली एलटी शिक्षिका पर गिरी गाज

By

Published : Nov 19, 2022, 4:41 PM IST

पौड़ी: गढ़वाल मंडल के अंतर्गत एक शिक्षिका को आत्महत्या जैसे जघन्य अपराध के लिए उकसाने के मामले अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने एक्शन लिया है. मामले में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. आरोपी शिक्षिका टिहरी जिले की रहने वाली है.

पुलिस की गिरफ्तारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी की रिपोर्ट आख्या के बाद एडी ने शिक्षिका को निलंबित किया है. माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया टिहरी जिले के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैन्थोली में तैनात एलटी शिक्षिका अर्चना उनियाल पर शिक्षिका विमला गुसांई को अत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. इसके लिए मृतक के पति डॉ. सुमन गुसाईं ने मुकदमा दर्ज करवाया था. जिस पर पुलिस ने एलटी शिक्षिका अर्चना उनियाल को बीती 6 नवंबर को घर से गिरफ्तार किया था. जबकि शिक्षिका के खिलाफ बीती 14 अक्तूबर को टिहरी में मुकदमा दर्ज हुआ था.

पढे़ं-कोटद्वार में मॉर्निंग वॉक पर निकले फैमिली कोर्ट जज को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों घायल

इन आरोपों के चलते एलटी शिक्षिका उनियाल अभी जेल में ही बंद है. एडी महावीर सिंह बिष्ट ने बताया इस संबंध में टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट आख्या प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा एलटी शिक्षिका के 48 घंटे से अधिक जेल में बंद रहने के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई अमल में लाई गई. जेल से रिहाई के बाद संबंधित एलटी शिक्षिका खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाखणीधार में अटैच रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details